रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र निवासी परमानंद मिश्र को शुक्रवार को जब इस बात की जानकारी मिली कि उनका नाबालिग बेटा बाइक चोरी कर घर लाया है, तब परमानंद मिश्र अपने बेटे को चोरी की बाइक पर ही बैठा कर पुलिस को सौंपने के लिए ले जा रहे थे.
जैसे ही परमानंद मिश्र करीब एक बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब के पास पहुंचे, उनका बेटा बाइक से छलांग लगा कर भाग निकला. इसके बाद परमानंद मिश्र ने बाइक कोतवाली थाना की पुलिस के हवाले कर दी है.
कोतवाली थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने इस मामले की जानकारी अन्य थानेदारों को दी है, ताकि यह पता चल सके कि बाइक कहां से चोरी हुई थी. कोतवाली थाना के एक सब इंस्पेक्टर ने बताया कि परमानंद मिश्र अपने बेटे से काफी परेशान हैं. इसके पहले भी उनका बेटा मोबाइल चोरी के एक केस में रिमांड होम भेजा जा चुका है.