जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी केंद्रीय संशोधनागार के रहने की जगह को लेकर कैदियों में हुए मारपीट के चलते एक कैदी घायल हो गया. आजीवन कारावास की सजा प्राप्त सुमन मुंजर के ब्लेड द्वारा घायल कैदी उस्मान गनी (30) को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
मालूम हो कि उस्मान गनी मयनागुड़ी के भोटपाट्टी के एक अपहरण मामले में बीते सात महीनों से जेल में कैद है. आज सुबह 11 बजे के आसपास उस्मान गनी को संशोधनागार प्रबंधन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया.
संशोधनागार के अधीक्षक विप्लब मंडल ने बताया कि धारदार हथियार से उस्मान पर बार किया गया है. जेल के अंदर धारदार हथियार कैसे आया, इसकी जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जलपाइगुड़ी केंद्रीय संशोधनागार में 1240 कैदी हैं. उनके रहने की जगह की कोई कमी नहीं है. लेकिन जगह को लेकर कैसे समस्या हुई, यह समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया.