दार्जिलिंग : उत्तराखंड आपदा राहत कोष के लिए दार्जिलिंग सेवा भारती के सदस्यों ने धनराशि संग्रहित करना शुरू कर दिया है. सेवा भारती के प्रवक्त अजय प्रसाद ने जनता के सहयोग के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया.
समिति ने अभी तक करीब 40 हजार रुपये संग्रहित किया. संग्रहित किये गये धनराशि को सेवा भारती की सिलीगुड़ी व उत्तर बंगाल शाखा को सौंप दिया जायेगा. उत्तराखंड पीड़ितों के लिए आपदा सहायता समिति की ओर से भरपूर सेवा की जा रही है. समिति द्वारा लगाये गये शिविर में रोजाना हजारों लोगों के लिए भोजन का बंदोबस्त किया जा रहा है.