आग और पहिया मानव सभ्यता के इतिहास का सबसे बडा आविष्कार थे. इन आविष्कार ने मनुष्य की जिंदगी बदल कर रख दी. सभ्यता की ओर यह बहुत बड़ी छलांग थी. उसी तरह सन 1968 की 21-22 दिसंबर को एक साधारण किसान ने भी ऐसा आविष्कार किया जिसने पूरे कोसी क्षेत्र की तकदीर बदल कर रख दी.
इस आविष्कार ने छोटे और साधारण किसानों को भी मामूली खर्च पर अपने खेतों को सींचने की ताकत दी. साथ ही अनाज की पैदावार पीस गुणा तक बढ. गयी. हरित क्रांति का कोसी क्षेत्र में वाहक बना बांस बोरिंग का आविष्कार.
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें