जलपाईगुड़ी : कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) के संवाद माध्यम द्वारा राज्य सरकार को भेजे गये धमकी पत्र की जांच जलपाईगुड़ी जिला पुलिस ने शुरू कर दी है.
शनिवार रात को केएलओ के कमांडर इन चीफ श्याम राय द्वारा भेजे गये प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आतंकी आंदोलन से जुड़े रहने के संदेह पर उत्तर बंगाल के कामतापुरियों के परिवारों पर पुलिस द्वारा व्यापक अत्याचार चलाया जा रहा है. निदरेष कामतापुरियों की धड़ पकड़ की जा रही है. अगर पुलिसी अत्याचार व धड़ पकड़ तुरंत बंद नहीं हुआ तो केएलओ हमला शुरू करेगी.
विज्ञप्ति में सरकारी संपत्ति भी नष्ट करने की चेतावनी दी गयी है. जिला पुलिस अधीक्षक अमित जभालगी ने बताया कि केएलओ के प्रचार सचिव राजीब कटाई के ईमेल से मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
दूसरी ओर केंद्रीय खुफिया सूत्रों के अनुसार कुछ महीनों पहले असम के धुबरी जिले के निवासी श्याम राय को कूचबिहार-असम सीमांत से गिरफ्तार किया गया था. लेकिन सबूत के अभाव के कारण श्याम राय को कूचबिहार अदालत से जमानत मिल गयी थी. फिलहाल श्याम राय भूमिगत हैं. श्याम राय व राजीब कटाई को पुलिस ढूंढ़ रही है.