दुर्गापुर : दुर्गापुर के 15 नंबर वार्ड स्थित धुंधरा प्लॉट इलाके में किराये पर रह रही एक विवाहिता के साथ आवास मालिक व तृणमूल नेता असीम अधिकारी ने शुक्रवार की शाम अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. युवती के शोरगुल मचाने के बाद वह मौके से फरार हो गया.
विवाहिता की मां ने दुर्गापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता अपने पति के साथ विगत तीन वर्षो से धुंधरा प्लॉट में असीम अधिकारी के घर किराये पर रहती है.
शुक्रवार की शाम जब उसका पति घर में नहीं था, तभी मकान मालिक ने घर का दरवाजा खटखटकाया. जब वह बाहर निकली तो मकान मालिक उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा.
शोरगुल मचा कर पीड़िता ने स्थानीय लोगों को मौके पर जमा कर लिया एवं असीम के कुकृत्य की जानकारी दी. मौके से आरोपी फरार हो गया. घटना की शिकायत दुर्गापुर थाना में किये जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके आवास से पकड़ा. उसने बताया कि वह पार्टी का धौंस दिखा रहा था.
गौरतलब है कि इलाके में स्थानीय तृणमूल नेता के रूप में परिचित असीम को तृणमूल के विभिन्न आंदोलन व प्रदर्शन में देखा जाता है. दुर्गापुर थाना पुलिस ने आरोपी को शनिवार को भादवि की धारा 376/717 के तहत दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी को अगली सुनवाई तक के लिए जेल हिरासत में भेज दिया. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुयी है.
नाबालिग से प्रयास
रानीगंज त्नरानीगंज नगरपालिका के 22 नंबर वार्ड के गोपाल डांगा क्षेत्र में नाबालिग के साथ स्थानीय युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. 14 वर्षीय बालिका के पिता ने युवक के विरुद्ध रानीगंज थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैलाश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पेशे से मजदूर पिता तथा उसकी मां बिहार स्थित अपने गांव गये हुए थे.
इसी दौरान अंचल में रहने वाले एक 17 वर्षीय युवक बहला-फुसला कर जंगल में ले गया और उससे दुष्कर्म की कोशिश की. पिता के घर लौटने पर उसने उन्हें आपबीती सुनायी. पिता ने रानीगंज थाना में आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करायी.
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय टीएमसी नेता अनिल सिंह का कहना है कि पुलिस घटना की जांच करें और दोषी पाये जाने पर कार्रवाई करें. रानीगंज थाना प्रभारी उदय शंकर घोष ने कहा कि युवक को गिरफ्तार किया गया है.
दो लाख भेजेगा रानीगंज चेंबर
रानीगंज : उत्तराखंड में तबाही से बर्बाद हुए लोगों की मदद को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स दो लाख रुपये सहायतार्थ राशि भेजेगी. यह जानकारी अध्यक्ष विजय खेतान ने दी. उन्होंने बताया कि राशि उत्तराखंड में सहायता का कार्य कर रही रामकृष्ण मिशन तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्फत भेजी जायेगी. मौके पर संस्था के सचिव जुगल किशोर गुप्ता, पूर्व सचिव ओमप्रकाश बाजोरिया, प्रवक्ता कन्हैया सिंह,अरुण भारतीया आदि
उपस्थित थे.