10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोहराब ने गिनायी तृणमूल सरकार की उपलब्धियां

अंडाल : रानीगंज के विधायक सोहराब अली ने पंचायत चुनाव में तृणमूल उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि उखड़ा एवं अंडाल क्षेत्र की सारी समस्याओं का समाधान तब ही संभव है, जब पंचायत पर मां-माटी-मानुष का कब्जा होगा. श्री अली उखड़ा गुलजार बाग में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. […]

अंडाल : रानीगंज के विधायक सोहराब अली ने पंचायत चुनाव में तृणमूल उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि उखड़ा एवं अंडाल क्षेत्र की सारी समस्याओं का समाधान तब ही संभव है, जब पंचायत पर मां-माटी-मानुष का कब्जा होगा.

श्री अली उखड़ा गुलजार बाग में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. तृणमूल सरकार की दो वर्षो के शासनकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि उखड़ा में पानी की सुविधा के लिए 19 करोड़ 73 लाख रुपये दिये गये हैं. इससे उखड़ा, खांद्रा व नवग्राम पंचायत के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी. खांद्रा स्वास्थ्य केंद्र के आधुनिकीकरण को 23 लाख रुपए दिये गये हैं.

उखड़ा स्टेशन से अंडाल मोड़ तक सड़क मरम्मत के लिए 77 लाख रुपए प्रदान किये गये. उखड़ा बस टर्मिनस में 22 लाख की लागत आयी. श्री अली ने कहा कि विकास कार्य को द्रुत गति देने के लिए पंचायत में भी तृणमूल के सिर जीत का सेहरा बांधना होगा. उखड़ा के अलावा सिदूली कोलियरी, उखड़ा सफीक नगर में भी चुनावी सभाएं की गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें