अंडाल : रानीगंज के विधायक सोहराब अली ने पंचायत चुनाव में तृणमूल उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि उखड़ा एवं अंडाल क्षेत्र की सारी समस्याओं का समाधान तब ही संभव है, जब पंचायत पर मां-माटी-मानुष का कब्जा होगा.
श्री अली उखड़ा गुलजार बाग में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. तृणमूल सरकार की दो वर्षो के शासनकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि उखड़ा में पानी की सुविधा के लिए 19 करोड़ 73 लाख रुपये दिये गये हैं. इससे उखड़ा, खांद्रा व नवग्राम पंचायत के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी. खांद्रा स्वास्थ्य केंद्र के आधुनिकीकरण को 23 लाख रुपए दिये गये हैं.
उखड़ा स्टेशन से अंडाल मोड़ तक सड़क मरम्मत के लिए 77 लाख रुपए प्रदान किये गये. उखड़ा बस टर्मिनस में 22 लाख की लागत आयी. श्री अली ने कहा कि विकास कार्य को द्रुत गति देने के लिए पंचायत में भी तृणमूल के सिर जीत का सेहरा बांधना होगा. उखड़ा के अलावा सिदूली कोलियरी, उखड़ा सफीक नगर में भी चुनावी सभाएं की गयीं.