9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनो में कैंप कोर्ट नौ दिसंबर से

दाखिल खारिज व राजस्व संबंधी कार्यों का होगा निष्पादन सोनो . अंचल क्षेत्र में राजस्व मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए भूमि सुधार विभाग के निर्देश के तहत सोनो अंचल में आगामी 9 दिसंबर से राजस्व हलकों में शिविर न्यायालय का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक […]

दाखिल खारिज व राजस्व संबंधी कार्यों का होगा निष्पादन सोनो . अंचल क्षेत्र में राजस्व मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए भूमि सुधार विभाग के निर्देश के तहत सोनो अंचल में आगामी 9 दिसंबर से राजस्व हलकों में शिविर न्यायालय का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक पांच पंचायतों पर एक केंद्र बना कर वहां शिविर लगाया जायेगा. इन शिविर में जमीन के दाखिल खारिज के निष्पादन के अलावे अन्य राजस्व संबंधी कार्यों का भी निष्पादन होगा. एक शिविर में पांच पंचायतों से लिये गये आवेदनों पर त्वरित निष्पादन करते हुए पुन: 15 वें दिन उसी केंद्र पर शिविर लगा कर आवेदकों के उनके निष्पादित कार्यों की जानकारी देंगे. नौ दिसंबर से शुरू होने वाला यह शिविर 24 मार्च तक चलेगा. चरकापत्थर के पंचायत भवन केंद्र से शिविर की शुरुआत होगी. यहां सारेबाद, छुछनरिया, थम्हन, रजौन व लाली लेबार पंचायतों से आवेदन लिये जायेंगे व निष्पादित किये जायेंगे. पुन: 15 वें दिन 23 दिसंबर को इसी केंद्र पर शिविर में निष्पादित कार्यों की जानकारी दी जायेगी. इसी प्रकार 13 जनवरी 2015 द्वितीय मंगलवार को पंचायत भवन सोनो में शिविर लगेगा. जिसमें केशोफरका, महेश्वरी, चुरहैत, बाबूडीह व सोनो पंचायत के कायार्ें का निष्पादन होगा. इस केंद्र पर पुन: 27 जनवरी को शिविर लगाया जायेगा. पंचायत भवन लोहा में 10 फरवरी व 24 फरवरी को शिविर लगेगा. जहां बलथर, लखन कियारी, ढोढरी, लोहा व बेलंबा के राजस्व संबंधी कार्य का निष्पादन होगा. 10 मार्च 2015 व 24 मार्च 2015 को दहियारी स्थित पंचायत भवन में लगाये जाने वाले शिविर में दहियारी, गंदर, नैयाडीह व पैरामटिहाना पंचायत में संबंधित लोगों के राजस्व मामलों के संदर्भ में निष्पादित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें