13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार गुरविंदर गया पुलिस रिमांड पर

आसनसोल: वाराणसी (उत्तर प्रदेश) जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से हाईजैक हुआ 12 पहिया ट्रक के मामले में आसनसोल से गिरफ्तार गुरविंदर सिंह उर्फ मोटू सरदार को मंगलवार को वाराणसी जिला कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. वहां के वरीय पुलिस अधीक्षक एके मिश्र ने कहा कि ट्रक हाइजैक मामले में […]

आसनसोल: वाराणसी (उत्तर प्रदेश) जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से हाईजैक हुआ 12 पहिया ट्रक के मामले में आसनसोल से गिरफ्तार गुरविंदर सिंह उर्फ मोटू सरदार को मंगलवार को वाराणसी जिला कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. वहां के वरीय पुलिस अधीक्षक एके मिश्र ने कहा कि ट्रक हाइजैक मामले में अंतरप्रांतीय गिरोह शामिल है. इसके कई सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

हरियाणा के अपराधी थे शामिल
एसएसपी श्री मिश्र ने बताया कि बीते दो मई को ट्रक के चालक मोहम्मद कासिम ने वाराणसी जिले के रामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि एसयूवी वाहन पर सवार अपराधियों ने हथियार की नोंक पर उसके ट्रक का अपहरण कर लिया था. बिहार सीमा में घुसने के बाद अपराधियों ने उसके व खलासी के साथ बुरी तरह से मारपीट की.

पास रखे 25 हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन कर उसे उसके खलासी के साथ ट्रक से नीचे फेंक दिया और ट्रक लेकर बिहार की ओर भाग गये. रामनगर थाना पुलिस ने अपने स्तर से इसकी जांच शुरू कर दी. इसी बीच दिल्ली पुलिस के अपराध शाखा से रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली पुलिस ने हरियाणा निवासी अब्दुल मन्नान व जफरू को गिरफ्तार किया है. उन्होंने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसके ही गिरोह ने मोहम्मद कासिम का ट्रक लूटा था.

इस गिरोह में मोहम्मद शाकिर व चैनी भी शामिल थे जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. उन्होंने कहा कि रामनगर थाना पुलिस जब दिल्ली गयी तो उसे पता चला कि ट्रक लूटने के बाद सभी अपराधी ट्रक और एसयूवी पर सवार होकर पश्चिम बंगाल आ रहे थे. आसनसोल के पास उनका एसयूवी वाहन नेशनल हाइवे दो पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया. इसके बाद सभी अपराधियों ने फैसला लिया कि ट्रक को आसनसोल में ही बेच दिया जाये. इसके बाद उन्होंने लूटे ट्रक को गुरविंदर सिंह को बेच दिया. रामनगर पुलिस ने उन अपराधियों की निशानदेही पर गुरविंदर सिंह के आवास पर छापेमारी की तथा उसे गिरफ्तार किया. मंगलवार को उसे जिला कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया.

दक्षिण बंगाल में बने कागजात
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में गुरविंदर ने बताया है कि दक्षिण बंगाल में जाली कागजात बनानेवालों का गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह का परिवहन विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ बेहतर संबंध है. इसके आधार पर चुराये व लूटे गये वाहनों को देश के विभिन्न क्षेत्रों से लाकर इस क्षेत्र में जाली कागजातों के आधार पर खपाया जाता है. इसमें कुछ वेंडर भी शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि गुरविंदर से पूछताछ के बाद टीम पुन: आसनसोल जायेगी तथा कागजात बनानेवाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया जायेगा. फिलहाल ट्रक की बरामदगी नहीं हो सकी है.

कांकसा में बरामद किया एमपी पुलिस ने
मालूम हो कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के संयोगितागंज थाना पुलिस ने कांकसा थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक ट्रक को जब्त किया था. हालांकि उक्त मामले में पुलिस के हाथ आरोपी नहीं लग पाया था. संयोगितागंज थाना क्षेत्र के अवर निरीक्षक विजय बहादुर मिश्र ने बताया था कि 12 पहिया ट्रक वर्ष 2009 में उनके क्षेत्र से चोरी हुआ था, काफी जांच के बाद उक्त ट्रक के संबंध में उन्हें बीते माह पश्चिम बंगाल में होने की जानकारी मिली थी. ट्रक खरीददार का दावा था कि उसने सिउड़ी के निवासी से ट्रक खरीदा था तथा जांच में सभी कागजात सही पाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें