जमुई : जमुई के व्यवसायी बैकुंठ वर्णवाल अपहरण मामले में रिमांड पर लिये गये कैदी मुन्ना सिंह की पिटाई मामले में गिद्धौर थानाध्यक्ष सत्यव्रत भारती को निलंबित कर दिया गया है.
कार्रवाई डीआइजी के निर्देश पर की गयी. उनके स्थान पर चन्द्रमंडी थाना के अवर निरीक्षक नागेंद्र पासवान को गिद्धौर का प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया है. इस मामले जमुई नगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पहले ही निलंबित किये जा चुके हैं. विदित हो कि कैदी पिटाई प्रकरण की पड़ताल के लिए खुद जिला जज मुन्ना सिंह को देखने पहुंचे थे.