14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव के पहले खून-खराबा का सिलसिला जारी

मालदा : तृणमूल समर्थित अपराधियों ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी. मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम नंदलाल मंडल (30) है. भाई को बचाने गये स्वपन मंडल (35) भी गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना सोमवार की दोपहर तीन बजे के आसपास रतुआ थाना के नरोत्तमपुर दिवारा के मंडल पाड़ा में घटी. […]

मालदा : तृणमूल समर्थित अपराधियों ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी. मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम नंदलाल मंडल (30) है. भाई को बचाने गये स्वपन मंडल (35) भी गंभीर रूप से घायल हो गये.

यह घटना सोमवार की दोपहर तीन बजे के आसपास रतुआ थाना के नरोत्तमपुर दिवारा के मंडल पाड़ा में घटी. इस घटना में मृतक नंदलाल के पिता योगेश मंडल भी घायल हुए हैं. घायल पिता व भाई को रतुआ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. खबर मिलते ही रतुआ थाना के ओसी सुमंत विश्वास घटनास्थल पर पहुंचे.

काहाला ग्राम पंचायत के कांग्रेस दल के प्रधान तापस सुकुल ने बताया कि सोमवार दोपहर को तीन बजे के आसपास बाहराल में कांग्रेस सांसद मौसम नूर की जनसभा हो रही थी. उस सभा में नंदलाल की भी आने की बात थी. सभा शुरू होने के पहले ही नंदलाल के घर में तृणमूल समर्थित अपराधियों ने हमला बोल दिया. उसे तृणमूल में शामिल होने के लिए जबरदस्ती की गयी.

नंदलाल के मना करने पर उसकी हत्या कर दी गयी. उसे बचाने आये भाई व पिता पर भी अपराधियों ने हमला किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के दो घंटा बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया. रतुआ एक नंबर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परितोष सिंह ने बताया कि आठ लोगों के खिलाफ रतुआ थाना में शिकायत दर्ज की गयी है. कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के बारे में सुन कर उत्तर मालदा कांग्रेस की सांसद मौसम नूर, रतआ कांग्रेस के विधायक समर मुखर्जी घटनास्थल पर पहुंचे. उनका कहना है कि पंचायत चुनाव के पहले जिले में तृणमूल का आतंक शुरू हो गया है.

सांसद मौसम नूर ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. नहीं तो उन्होंने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. दूसरी ओर जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व मंत्री सावित्री मित्र ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस क्यों किसी की हत्या करने जायेगी.

अपना दोष छिपाने के लिए तृणमूल कांग्रेस पर दोषारोप कर रही हैं. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. सच्चई सबके सामने आ जायेगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि क्यों नंदलाल की हत्या की गयी, पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें