दार्जिलिंग : क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई-डुवार्स चिया कमान मजदूर यूनियन ने आज मारगारेट होप चाय बागान में 58वां शहीद दिवस का पालन किया. इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता गोविंद छेत्री, सुनील राई उपस्थित थे.
इसके अलावा क्रांमाकपा के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई-डुवार्स चिया कमान मजदूर यूनियन के शाखा कमेटी की ओर से बीएस सुब्बा, आरके राई समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे. शहीद दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीद बेदी पर खादा माला व दीप जला कर शहीदों को याद किया.
समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता गोविंद छेत्री ने कहा कि 1955 में चाय बागान मजदूरों ने अपने हक व अधिकार के लिए आंदोलन किया था. आंदोलन में पुलिस की गोली से कई मजदूर शहीद हुए थे. उन्होंने कहा कि श्रमिक आंदोलन के दौरान छह लोग शहीद हुए थे.
18 से 20 लोग पुलिस की गोली से घायल हुए थे. इस आंदोलन के बाद मजदूरों को अपना हम व अधिकार मिला था. लेकिन मजदूरों का हक फिर से छिनने की कोशिश की जा रही है. लेबर एक्ट की अनदेखी करते हुए कई बागानों में अभी भी मजदूरों को आठ घंटे के बदले नौ घंटे काम करवाया जा रहा है. लेबर एक्ट में उल्लेख किये गये विभिन्न सुविधाओं से मजदूर वंचित हो रहे हैं.