रोजी-रोटी को लेकर बेचैन है मछुआराखैरा. थाना क्षेत्र के गड़ही व हरखार पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों व मछुआरों की बैठक बुधवार को गरही डैम के समीप किया गया. बैठक में इन दोनों पंचायत के ग्रामीणों व मछुआरों के समक्ष उत्पन्न हुई भुखमरी पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि डैम से विस्थापित परिवार के हम सैकड़ों लोगों के पास अब रोजी-रोटी का कोई साधन नहीं है. हमलोग अपने परिवार का परवरिश डैम से मछली मार कर एवं नाव चला कर करते थे. लेकिन बीते एक नवंबर को गरही डैम में हुआ नाव दुर्घटना के बाद प्रशासन द्वारा हमें हमारे कार्यों को करने से रोक लगा दिया गया है. जिस कारण हमलोग एकदम बेरोजगार हो गये है. ग्रामीणों ने बताया कि 1 नवंबर को नाव पलटने के बाद हमलोग जान हथेली पर लेकर लाश को ढूढ़ने का काम कर जिला प्रशासन को सहयोग करने का काम किया था. बैठक में मो यूनूश, मो सकूर, मो इजराइल, मो नशीम, बाबूलाल रविदास, तुलसी यादव, अयोधी साव सहित अनेकों लोग उपस्थित थे. उपस्थित लोगों ने जिला प्रशासन से इस दिशा में अविलंब ठोस कदम उठाने की मांग किया है.
BREAKING NEWS
गड़ही व हरखार के ग्रामीणों व मछुआरों की बैठक
रोजी-रोटी को लेकर बेचैन है मछुआराखैरा. थाना क्षेत्र के गड़ही व हरखार पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों व मछुआरों की बैठक बुधवार को गरही डैम के समीप किया गया. बैठक में इन दोनों पंचायत के ग्रामीणों व मछुआरों के समक्ष उत्पन्न हुई भुखमरी पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement