14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलाई-कटाई प्रशिक्षण का शुभारंभ

जमुई . खैरा प्रखंड के सिंगारपुर गांव में सोमवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद क्लब सिंगारपुर के सहयोग से नि:शुल्क सिलाई-कटाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया मनोज कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया श्री गुप्ता ने […]

जमुई . खैरा प्रखंड के सिंगारपुर गांव में सोमवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद क्लब सिंगारपुर के सहयोग से नि:शुल्क सिलाई-कटाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया मनोज कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया श्री गुप्ता ने कहा कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के पश्चात क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपना जीविकोपार्जन कर सके गी. साथ-साथ अपने परिवार का भरण-पोषण भी कर पायेगी. उन्होंने कहा कि परिवार के आर्थिक मजबूती के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवश्यक है. केंद्र के लेखापाल उमेश प्रसाद ने कहा कि जिले के 10 प्रखंडों के 12 युवा व महिला मंडलों के सहयोग से दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा व सामान्य कोटि की निर्धन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर देवेंद्र साह, पिंकू विश्वकर्मा, मंजू देवी, स्वीटी कुमारी, चुन्नी देवी, रिंकू देवी, नीलम कुमारी आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें