पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन विभिन्न पदों की रिक्तियां घोषित की हैं. 24 नवंबर से 15 दिसंबर, 2014 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसमें सीनियर मैनेजर (टेक्निकल) डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल), असि मैनेजर (टेक्निकल), असिस्टेंट मैनेजर (सीए/आइसीडब्ल्यूए), ऑफिसर (टेक्निकल) के 10, ऑफिसर (एंटिटी अप्रेजल/फाइ-नेंस/लीगल), जूनियर एकाउंटेंट, ट्रांसलेटर (हिंदी) के पद हैं.
नोट: पदों के अनुसार योग्यता, आयु सीमा और अनुभव के वर्ष तय हैं.
विस्तृत सूचना के लिए विजिट करें:http://www.pfcindia.com
पदों का विवरण
कुल पद: 36
सीनियर मैनेजर: 02, डिप्टी मैनेजर: 04, असि मैनेजर: 05, टेक्निकल ऑफिसर: 10
अंतिम तिथि
15 दिसंबर, 2014