प्रसार भारती बोर्ड के अधीन डायरेक्टोरेट जेनरल, दूरदर्शन ने कांट्रैक्ट आधार पर भरती के लिए 67 रिक्तियां घोषित की हैं. इसमें पोस्ट प्रोडक्शन प्रोफेशनल्स, सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव, प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव, विजुअल ग्राफिक डिजाइनर, रिकॉर्ड कीपर, सीनियर वीडियोग्राफर, जूनियर वीडियोग्राफर, क्रिएटिव एडिटर (ग्राफिक), सीनियर प्रेजेंटर, प्रेजेंटर, कॉपी एडिटर-कम-राइटर, प्रोग्राम ट्रेनी, हेड-सेल्स एंड मार्केटिंग, सीनियर क्रिएटिव एडिटर और सीनियर क्रिएटिव एडिटर के पद शामिल हैं.
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21 नवंबर, 2014
विस्तृत सूचना के लिए विजिट करें: www.ddindia.gov.in