दुर्गापुर : उत्तराखंड में आयी भीषण बाढ़ में दुर्गापुर टाउनशिप के बी-जोन के रहने वाले एक ही परिवार के 9 सदस्य हिमाचल प्रदेश के कीना जिले के सांगला थाना के 12 हजार फीट की ऊंचाई में फंसे हुए हैं. एक ही परिवार के 9 लोगों में विकास भट्टाचार्य, समीर बनर्जी, महुआ भट्टाचार्य, सुमित्र चटर्जी, शर्मिला बनर्जी, अमृता चटर्जी, सोहिनी भट्टाचार्य, तारक भट्टाचार्य,अमित चटर्जी शामिल हैं.
दुर्गापुर से कुल 19 लोग इस बाढ़ में फंसे हुए हैं. 15 जून को इन्हें वहां से वापसी करनी थी, लेकिन उसी दिन आयी भीषण तबाही ने इन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
बाढ़ में फंसे विकास भट्टाचार्य ने फोन पर अपने पड़ोसी बापी घोष को बताया कि जिस जगह वे लोग फंसे हैं, वहां खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. केंद्र व राज्य सरकार पीड़ितों को बचाने के लिए कोई मदद नहीं कर रही है. सैनिकों द्वारा राहत कार्य शुरू करने के बाद भी हम लोगों को बाहर नहीं निकाला जा रहा है.
इस्पात शहर निवासी बापी घोष ने बताया कि उन लोगों ने राहत कार्य में लगे सेना के अधिकारियों से भी फोन पर बात की लेकिन उन्हें अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को सूचना देकर इस समस्या का कोई हल निकालने के लिए कहा जायेगा.