लॉस एंजिलिस : दुनियाभर में धूम मचाने वाले पॉप स्टार माइकल जैक्सन जीवन के अंतिम समय में न तो नृत्य की नयी शैलियां सीख पाते थे और न ही गाने याद कर पाते थे. उन्हें यह समस्या लंबे समय तक नींद से पूरी तरह वंचित रहने के कारण हुई थी.
एक नींद विशेषज्ञ ने यह बात एक जूरी के समक्ष कही. चार्ल्स सी. जेसिलर ने कल बताया कि जैक्सन की कंसर्ट में काम करने वाले कर्मियों के अनुसार जैक्सन का वजन कम हो रहा था, वह संविभ्रम (पैरानोइया) के शिकार हो रहे थे और उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी. ये लक्षण तब होते हैं जब कोई व्यक्ति लंबे समय से सोया नहीं हो.
उन्होंने कहा कि जैक्सन का नींद से वंचित रहना संभवत: उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रोपोफोल दवा की वजह से था जो व्यक्ति को चेतना शून्य कर देती है और शरीर को अच्छी नींद नहीं मिलती. विशेषज्ञ ने कहा कि अध्ययनों के अनुसार नींद से वंचित रहने के इस स्तर से प्रयोगशाला में जानवरों की मौत हो गयी और इससे किसी इंसान की मौत होने की भी संभावना हो सकती है.
उन्होंने अपनी गवाही में कहा कि नींद से पूरी तरह वंचित रहने और उचित उपचार नहीं मिलने की वजह ने जैक्सन की उम्र कम कर दी होगी. उचित उपचार मिलने पर जैक्सन अपना टूर जारी रख सकते थे और कई साल तक कार्यक्रम कर सकते थे.
हार्वर्ड के प्रोफेसर चार्ल्स सी. जेसिलर कसंर्ट प्रमोटर एईजी लाइव और एलएलसी के खिलाफ जैक्सन की मां द्वारा दायर किए गए वाद में नींद विशेषज्ञ के रुप में गवाही दे रहे हैं.