17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य मार्ग का हाल, पैदल चलना भी मुहाल

-प्रतिनिधि, कोलेबिरा- कोलेबिरा प्रखंड में प्रधानमंत्री राष्ट्र्रीय ग्रामीण सड़क योजना का हाल बेहाल है. इसके तहत गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जाना था. कोलेबिरा प्रखंड में करोड़ों की लागत से बंदरचुआं पंचायत में एनएच 143 से चौरापानी तक पथ निर्माण होना था, लेकिन निर्माण कार्य ठप है. पथ के नहीं बनने से बंदरचंुआ, खेरटाड़, […]

-प्रतिनिधि, कोलेबिरा-

कोलेबिरा प्रखंड में प्रधानमंत्री राष्ट्र्रीय ग्रामीण सड़क योजना का हाल बेहाल है. इसके तहत गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जाना था. कोलेबिरा प्रखंड में करोड़ों की लागत से बंदरचुआं पंचायत में एनएच 143 से चौरापानी तक पथ निर्माण होना था, लेकिन निर्माण कार्य ठप है. पथ के नहीं बनने से बंदरचंुआ, खेरटाड़, शीतपानी, चौरापानी, फल्लीटाड़ आदि गांव के लोग प्रभावित हैं.

इसके अलावा छगरबंधा, करमटोली, बड़काटोली, गलायटोली, घासीलारी, डोमटोली आदि गांव के लोग भी प्रभावित हैं़ यहां नक्सली संगठनों ने पांच जेसीबी मशीन जला दी थी, उसके बाद से काम बंद है. कोलेबिरा पंचायत के एनएच-143 से बानपुर, नवाटोली पंचायत के एनएच-143 से सरंगापानी, रैसिया पंचायत के बानो पक्की सड़क से केउदपानी – टकबा तक पक्की सड़क, गार्डवाल और पुल का निर्माण कराया जा रहा है, जो अभी अधूरा है. वहीं शाहपुर पंचायत में कनजोगा पहाड़ से पटियाटोली चंुआडिपा तक सड़क का निर्माण अधूरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें