21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ने की तालिमी मरकज संघ के सदस्यों के साथ बैठक

फोटो,नं.- 4 तालिमी मरकज संघ के सदस्यों के साथ बात करते डीइओ. जमुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने बुधवार को तालिमी मरकज स्वयं सेवक संघ के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उपस्थित संघ के सदस्यों ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ और एपीओ द्वारा केंद्र की जांच किये बगैर […]

फोटो,नं.- 4 तालिमी मरकज संघ के सदस्यों के साथ बात करते डीइओ. जमुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने बुधवार को तालिमी मरकज स्वयं सेवक संघ के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उपस्थित संघ के सदस्यों ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ और एपीओ द्वारा केंद्र की जांच किये बगैर 496 तालिमी मरकज केंद्र को बंद कर दिया गया, जो सरासर गलत है. इन लोगों ने कहा कि हमलोग दिसंबर 2012 से कार्यरत हैं. केवल टोलासेवक को साक्षरता से जोड़ दिया गया, जबकि हमलोग यूं ही सड़कों पर भटक रहे हैं. इन लोगों ने कहा कि पूर्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक पत्र निर्गत किया गया था. इसमें तालिमी मरकज को अक्षर आंचल योजना से जोड़ने की बात कही गयी थी, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी हमलोगों को अक्षर आंचल योजना से नहीं जोड़ा गया. जिसके कारण हमलोग भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं. तालिमी मरकज संघ के सदस्यों को समझाते हुए डीइओ श्री झा ने कहा कि आप लोग अपना आंदोलन स्थगित कर दें. आप सबों की समस्याओं का निदान शीघ्र ही कर दिया जायेगा. अगले एक माह तक किसी भी नये तालिमी मरकज की नियुक्ति नहीं की जायेगी. इस अवसर पर तालिमी मरकज संघ के अध्यक्ष गुलाम सरवर अंसारी,मो. तौफिक,मो बच्चा,मो अबुल अंसारी,मकसूद आलम,मो वसीम अंसारी,मो कलीम अंसारी,मो रियाज अंसारी,मो असलम अंसारी, मो साबिद अंसारी, मो बबलू अंसारी समेत तालिमी मरकज स्वयं सेवक संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें