कांग्रेस पार्टी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद में होने वाले दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं बुलाया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार यह जानकारी कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने दी है.
14 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू की 125वीं वर्षगांठ है. कांग्रेस उनकी वर्षगांठ पर दिल्ली के विज्ञान भवन में 17 और 18 नवंबर को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कर रही है.
दूसरी तरफ़ भारत सरकार भी नेहरू की वर्षगांठ पर कार्यक्रम कर रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने ही जवाहरलाल नेहरू की 125वीं वर्षगांठ के लिए होने वाले कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए बनाई गई सरकारी समिति का पुनर्गठन किया था.
सरकार भी करेगी आयोजन
सरकारी समिति में कांग्रेस के ग़ुलाम नबी आज़ाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्ण सिंह शामिल हैं लेकिन गाँधी परिवार का कोई व्यक्ति इस समिति का सदस्य नहीं है.
इस समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उनके अलावा राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और स्मृति ईरानी, प्रकाश जावडेकर भी समिति के सदस्य हैं.
जवाहरलाल नेहरू 15 अगस्त, 1947 में भारत की आज़ादी से लेकर मई 1964 में अपने देहांत तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.
उनका जन्म 14 नवंबर, 1889 को हुआ था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)