आगामी विधानसभा चुनाव में 90 प्रतिशत वर्तमान विधायक फिर से चुनाव लड़ेंगे. विधायकों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. कई विधायक नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. अपनी सीट बचाने के लिए 25 फीसदी विधायकों ने पाला भी बदला है. प्रमुख राजनीतिक दलों से टिकट पाने को लेकर पिछले एक माह के अंदर कई विधायकों ने दो बार पाला बदला है. विधायकों के पाला बदलने से वर्तमान विधानसभा का समीकरण भी बदल गया है.
Advertisement
90 प्रतिशत विधायक फिर लड़ेंगे चुनाव
आगामी विधानसभा चुनाव में 90 प्रतिशत वर्तमान विधायक फिर से चुनाव लड़ेंगे. विधायकों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. कई विधायक नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. अपनी सीट बचाने के लिए 25 फीसदी विधायकों ने पाला भी बदला है. प्रमुख राजनीतिक दलों से टिकट पाने को लेकर पिछले एक माह […]
लोकसभा चुनाव से पहले तीन विधायकों ने पाला बदल कर चुनाव लड़ा था. इसमें से झामुमो छोड़ कर भाजपा की टिकट से चुनाव लड़नेवाले विधायक विद्युतवरण महतो जमशेदपुर से सांसद बने. विधायक लक्ष्मण गिलुआ चक्रधरपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ कर सांसद बने. वहीं झामुमो विधायक हेमलाल मुमरू भाजपा की टिकट से चुनाव लड़े, लेकिन जीत नहीं पाये. वे एक बार फिर से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. विश्रमपुर विधायक चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे कांग्रेस छोड़ तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन वे जीत नहीं पाये. इस बार वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने उसके बेटे अजय दुबे को विश्रमपुर से प्रत्याशी बनाया है.
किस दल से कौन नहीं लड़ रहे
भाजपा
पार्टी ने पांच सीटिंग विधायकों का टिकट कटा है. इनमें गुमला से कमलेश उरांव, लातेहार से बैद्यनाथ राम, कांके से रामचंद्र बैठा, झरिया से कुंती सिंह और राजमहल से अरुण मंडल शामिल हैं. इनमें से चार विधायक इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे. अरुण मंडल भाजपा से इस्तीफा देकर राजद की टिकट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. वहीं लक्ष्मण गिलुआ और विद्युतवरण महतो सांसद बनने की वजह से चुनाव नहीं लड़ेंगे. बोकारो विधायक समरेश सिंह ने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है. श्री सिंह झाविमो छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं.
कांग्रेस
खिजरी विधायक सावना लकड़ा सजायफ्ता होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. विश्रमपुर विधायक चंद्रशेखर दुबे की जगह उनके बेटे अजय दुबे चुनाव लड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement