आद्रा: पति-पत्नी पिछले आठ माह से अलग रह रहे है. पत्नी से तालाक के लिए अदालत में दायर किया मामला विचाराधीन है. बावजूद तृणमूल नेताओं के सहयोग से पति के घर पर हमला किया गया. घटना के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
जानकारी के अनुसार बागत बादी गांव के रहनेवाले गुरुपद माझी अपनी पत्नी मीठू मांझी के खिलाफ विवाह विच्छेद का मामला किया है एवं पिछले आठ माह से पति-पत्नी अलग रह रहे है.
गुरुपद माझी ने बताया कि रविवार को तृणमूल महिला समिति एवं तृणमूल की पूर्णिमा कुंभकार व प्रदीप मांझी के नेतृत्व में उनके घर हमला कर तोड़फोड़ व लूटपाट की गयी और सत्ता का प्रभाव दिखा कर उसे झठा मामला में फंसा दिया. दूसरी ओर गुरुपद एवं मीठू ने भी एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करते हुए गुरुपद को गिरफ्तार कर लिया है.