सिमडेगा : अपराधियों के भय से सदर थाना क्षेत्र स्थित कैरबेड़ा पंचायत सचिवालय लगभग 15 दिनों से बंद है, जबकि केशलपुर पंचायत सचिवालय छह दिनों से बंद है. इसके अलावा बानाबीरा पंचायत सचिवालय बंद होने के कगार पर है.
इधर रामरेखा धाम स्थित कैरबेड़ा, केशलपुर, बानाबीर के अलावा अन्य गांवों के लोग पिछले एक पखवाड़े से ही अपराधियों के भय से आतंकित है. पिछले सप्ताह पूर्व केशलपुर पंचायत के मुखिया अजीत लकड़ा को अपराधी ढूंढ रहे थे. उनके नहीं मिलने पर अपराधियों ने आठ लोगों के साथ मारपीट की थी. इससे पूर्व पंचायत समिति सदस्य की भी हत्या हो चुकी है.
मारपीट की घटना के बाद अपराधियों ने कैरबेड़ा, केशलपुर, बानाबीर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले यात्री बसों में लूटपाट की तथा लेवी नहीं देने पर बस मालिकों को बस नहीं चलने की धमकी भी दी. बस मालिकों ने प्रशासन को इसकी लिखित सूचना दी है.
जनप्रतिनिधि घरों में ही दुबके रहते हैं. इधर पंचायत सचिवालय बंद रहने से विशेष कर छात्रों को प्रमाण नहीं मिल रहा है. विकास कार्य ठप पड़ गया है.
– रविकांत साहू –