मालदा : मानिकचक में नाव के पलटने से मारे गये लोगों के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से दो-दो लाख रुपये का चेक दिया गया. मारे गये 10 लोगों के परिवार को दो-दो लाख कर कुल 20 लाख रुपये दिया गया.
चेक वितरण के मौके पर एडीएलआरओ संजीव चाकी, बीडीओ कमल हवालदार, जिलाशासक जी किरण कुमार उपस्थित थे. मालूम हो कि शुक्रवार सुबह धरमपुर के रूस्तमपुर घाट में नाव में डूबने से कई लोगों की मौत हो गयी थी. जिनमें से 10 लोगों का शव बरामद किया गया. शवों के पोस्टमार्टम के बाद चार दिनों के अंदर जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया गया.