13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भधारण करने से बचने के लिए ऐसा कर रही हैं महिलाएं

पुरुष भले ही यह दावा करें कि वे हर मामले में लड़कियों से आगे हैं, लेकिन जब कंडोम खरीदने की बात आती है तो वे शर्माने लगते हैं. यहां तक दिल्‍ली जैसे शहरों में भी पुरुषों का यही हाल है. ऐसे में अब ज्‍यादा से ज्‍यादा महिलाएं सुरक्षित सेक्‍स की खातिर कंडोम खरीदने लगी हैं. […]

पुरुष भले ही यह दावा करें कि वे हर मामले में लड़कियों से आगे हैं, लेकिन जब कंडोम खरीदने की बात आती है तो वे शर्माने लगते हैं. यहां तक दिल्‍ली जैसे शहरों में भी पुरुषों का यही हाल है. ऐसे में अब ज्‍यादा से ज्‍यादा महिलाएं सुरक्षित सेक्‍स की खातिर कंडोम खरीदने लगी हैं.

जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से करवाए गए सर्वे के मुताबिक दिल्‍ली के पुरुषों में कंडोम के इस्‍तेमाल और इसके बारे में जागरूकता की काफी कमी है. इस सर्वे में 2000 लोग शामिल हुए, जिसमें से ज्‍यादातर महिलाओं ने कहा कि उनके पार्टनर कंडोम खरीदने में शर्माते हैं.

डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट के हेड एन रविचंद्रन के मुताबिक, ‘महिलाएं कंडोम खरीदने के प्रति जागरुक हो रही हैं क्‍योंकि उनके पार्टनर कंडोम खरीदना नहीं चाहते. हमने अपने अध्‍ययन में पाया कि 62 फीसदी कपल कंडोम का इस्‍तेमाल करते हैं. साथ ही 54 फीसदी महिलाओं ने यह स्‍वीकार किया कि उन्‍होंने कम से कम एक बार बिना कंडोम के संबंध बनाए हैं क्‍योंकि उनके पार्टनर को इसे खरीदने में शर्म महसूस होती है.’

सर्वे में शामिल एक हाउसवाइफ स्मिता राजन ने बताया कि वे अक्‍सर अपने पति के लिए कंडोम खरीदती रहती हैं. उन्‍होंने कहा, ‘हमारी शादी को अभी सिर्फ 8 महीने ही हुए हैं. मेरे पति एक कॉल सेंटर में काम करते हैं और हमारे बीच अक्‍सर दिन में संबंध बनता है. वो कहते हैं कि उन्‍हें कंडोम खरीदने का समय नहीं मिल पाता है, लेकिन सच यह है कि उन्‍हें इसे खरीदने में शर्म आती है. अब मैंने दुकान जाकर कंडोम खरीदना शुरू कर दिया है.’

घर से दूर दिल्‍ली में रह रही छात्रा शीना शाह के ढेर सारे ब्‍वॉयफ्रेंड थे. बाद में वह एचआईवी संक्रमण का शिकार हो गईं. उनका कहना है, ‘मैं निजी तौर पर कभी कंडोम का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहती थी क्‍योंकि इससे सेक्‍स का आनंद कम हो जाता था. मेरे ब्‍वॉयफ्रेंड कभी भी कंडोम खरीदकर नहीं लाते थे. उन्‍हें कंडोम खरीदने में शर्म जो महसूस होती थी.’

सर्वे में शामिल में एक अन्‍य हाउसवाइफ ने कहा कि दो बच्‍चों के बाद वो प्रेग्‍नेंट नहीं होना चाहती इसलिए अब वो खुद ही ऑर्डर देकर नजदीकी केमिस्‍ट शॉप से कंडोम मंगावा लेती हैं.

सर्वे के मुताबिक सेक्‍शुअल हेल्‍थ के प्रति महिलाएं ज्‍यादा जागरूक हो रही हैं. सर्वे में पाया गया कि दिल्‍ली में 19 से 22 साल की उम्र की 6 फीसदी महिलाएं अपने मेल पार्टनर के लिए कंडोम खरीदती हैं, जबकि 26 से 30 की उम्र वाली 10 फीसदी महिलाएं ऐसा करती हैं. सबसे अधिक 31-36 साल की उम्र की 22 फीसदी महिलाएं कंडोम खरीदती हैं. इस उम्र में आमतौर पर महिलाएं मां बन चुकी होती हैं और वे फिर से प्रीग्‍नेंट होने से बचने के लिए ऐसा करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें