जमुई : पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधांशु कुमार ने सोमवार की देर संध्या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण के लिए एक बैठक किया. जिसमें विगत 13 जून को कुंदर हॉल्ट पर इंटरसिटी ट्रेन पर हुए नक्सली हमले तथा इसके अगले दिन चरकापत्थर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भालसुमिया को नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर ध्वस्त करने व 16 जून को चरैया निवासी व्यवसायी ज्ञानचंद्र वर्णवाल को अपराधियों द्वारा अगवा करने की घटना को लेकर चर्चा की गयी.
इस दौरान डीआइजी श्री कुमार ने एसपी दीपक वर्णवाल को नक्सलियों से सख्ती से निबटने व नक्सल गतिविधियों पर यथाशीघ्र लगाम लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावे नक्सलियों की धड़-पकड़ के लिए कोबिंग ऑपरेशन व सर्च अभियान चलाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस को अभियान चलाने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मो. अब्दुल्लाह, पुलिस निरीक्षक किशोरी महतो,उदय प्रताप सिंह व मो. कमाल उद्दीन मौजूद थे.