17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा में हारे दिग्गजों की अब विधानसभा पर नजर

सतीश कुमार – लोकसभा चुनाव में तीन दलों के प्रमुख समेत हारने वाले एक दर्जन दिग्गज नेता फिर चुनाव लड़ने की तैयारी में – कई नेताओं ने पाला बदला, अब टिकट की जुगत में जुटे रांची : लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की लहर में झारखंड के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा […]

सतीश कुमार
– लोकसभा चुनाव में तीन दलों के प्रमुख समेत हारने वाले एक दर्जन दिग्गज नेता फिर चुनाव लड़ने की तैयारी में
– कई नेताओं ने पाला बदला, अब टिकट की जुगत में जुटे
रांची : लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की लहर में झारखंड के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा था. इसमें तीन क्षेत्रीय दलों के प्रमुख अपनी साख नहीं बचा पाये थे. इसमें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो शामिल हैं.
इनके अलावा राज्य के 13 विधायकों ने भी चुनाव लड़ा था. इसमें सिर्फ बहरागोड़ा विधायक विद्युत वरण महतो और चक्रधरपुर विधायक लक्ष्मण गिलुवा ही जीत दर्ज कर पाये थे. दोनों विधायकों ने कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर और सिंहभूम सीट से जीत दर्ज की थी. लोकसभा में पराजय का सामना करने वाले दिग्गज नेता और विधायक एक बार फिर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये हैं.
इसमें से कई विधायकों ने पाला बदल कर भाजपा समेत अन्य दलों का दामन भी थाम लिया है. अब टिकट पाने की जुगाड़ में जुटे हुए हैं. झाविमो से चुनाव लड़ने वाले समरेश सिंह, अमिताभ चौधरी ने भाजपा का दामन थाम लिया है. वहीं तृणमूल नेता ददई दुबे ने कांग्रेस और चमरा लिंडा ने झामुमो के साथ जुड़ने का मन बनाया है. हालांकि इन्होंने अभी तक पार्टी की सदस्यता ग्रहण नहीं की है.
अपनी साख नहीं बचा पाने वाले नेता, जो लड़ सकते हैं चुनाव
प्रमुख नेता व विधायकों के नाम, दल
बाबूलाल मरांडी, झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष
सुदेश महतो, आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष
जलेश्वर महतो, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष
प्रदीप यादव, झाविमो विधायक दल के नेता
जगन्नाथ महतो, झामुमो विधायक
समरेश सिंह, झाविमो की टिकट पर लड़ा था चुनाव, अब भाजपा में शामिल
हेमलाल मुमरू, झामुमो छोड़ कर भाजपा से लड़ा था चुनाव
बंधु तिर्की, तृणमूल कांग्रेस
चमरा लिंडा, तृणमूल कांग्रेस
चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, तृणमूल कांग्रेस की टिकट से लड़ा था चुनाव
सौरभ नारायण सिंह, कांग्रेस विधायक
एनोस एक्का, विधायक, झारखंड पार्टी
गीता कोड़ा, विधायक, भारत समानता पार्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें