10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विस चुनाव : आज जारी हो सकती है भाजपा प्रत्याशियों की सूची

रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से दो नवंबर को प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है. दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार को शाम पांच बजे होगी. इसमें प्रदेश नेतृत्व की ओर से सौंपी गयी सूची पर विचार-विमर्श कर मुहर लगायी जायेगी. इससे पहले शनिवार को पार्टी के प्रदेश […]

रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से दो नवंबर को प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है. दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार को शाम पांच बजे होगी. इसमें प्रदेश नेतृत्व की ओर से सौंपी गयी सूची पर विचार-विमर्श कर मुहर लगायी जायेगी.

इससे पहले शनिवार को पार्टी के प्रदेश और केंद्रीय स्तर के नेताओं ने प्रत्याशियों के नाम को लेकर देर रात तक मंथन किया. बैठक में में भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शामिल थे.

पार्टी की ओर से सभी 81 विधानसभा सीटों को लेकर प्रत्याशियों की सूची तैयार की गयी. हटिया समेत कई सीटों पर तीन से अधिक दावेदारों का नाम आने से प्रत्याशी चयन में ज्यादा माथापच्ची हो रही है. पार्टी के प्रमुख नेता अजरुन मुंडा, रघुवर दास, सरयू राय, सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा के खिलाफ किसी अन्य प्रत्याशी का नाम संसदीय बोर्ड की बैठक में नहीं भेजा जायेगा.

ये हैं टिकट के दावेदार

भाजपा कोर कमेटी में शामिल अधिकांश नेता टिकट के दावेदार हैं. कोर कमेटी के सदस्य सीपी सिंह, अजरुन मुंडा, रघुवर दास, सरयू राय, दिनेशानंद गोस्वामी, लुइस मरांडी, अनंत ओझा, अशोक भगत, दीपक प्रकाश, बालमुकुंद सहाय, राकेश प्रसाद ने विभिन्न सीटों से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है. दिल्ली में दो दिन पहले हुई कोर कमेटी की बैठक में सभी नेताओं ने हिस्सा भी लिया था.

गंठबंधन से बदल जायेगा समीकरण

आजसू के साथ गंठबंधन होने पर सीटों का समीकरण बदल जायेगा. भाजपा की ओर से हटिया में सबसे ज्यादा दावेदार हैं. यह सीट आजसू के पास है. वहीं सिल्ली विधानसभा सीट भी आजसू की सीटिंग सीट है. इस पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो दावेदार हैं. रामगढ़ में आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी विधायक हैं. आजसू की ओर से सीटिंग समेत नौ सीटों पर दावा किया गया है. अगर गंठबंधन होता है तो इन सीटों पर भाजपा की ओर से तैयारी करने वाले नेताओं में आक्रोश बढ़ेगा.

सीपी सिंह हो सकते हैं रांची से उम्मीदवार

भाजपा की ओर से सीटिंग विधायक विधायक सीपी सिंह एक बार फिर रांची से चुनाव लड़ सकते हैं. इनके नाम को लेकर कोई विरोध नहीं है. कांके विधानसभा के सीटिंग विधायक रामचंद्र बैठा की स्थिति अच्छी नहीं है. यहां से समरी लाल, रामचंद्र नायक, चितरंजन कुमार, देवेंद्र स्वामी, अजरुन राम, सीता राम रवि के नामों पर विचार किया जा रहा है. खिजरी सीट पर राम कुमार पाहन, आरती कुजूर, हटिया सीट पर सीमा शर्मा, संजय सेठ, दीपक प्रकाश, अजय नाथ शाहदेव, सिल्ली सीट पर अमित महतो, रमाकांत महतो, राजाराम महतो समेत अन्य नामों पर विचार विमर्श किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें