14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्स परफॉर्मेंस की रेटिंग कर रहा है फेसबुक

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ऐसे ढेरों पेज बना दिए गए हैं, जहां यूजर नाबालिग बच्‍चों समेत एक-दूसरे की सेक्‍स परफॉरमेंस की रेटिंग कर रहे हैं. इस मामले पर फेसबुक की जमकर आलोचना हो रही है. इंग्‍लैंड में एक 12 साल की बच्‍ची और पूर्व रग्‍बी खिलाड़ी का 15 वर्षीय बेटा भी फेसबुक पर सेक्‍स […]

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ऐसे ढेरों पेज बना दिए गए हैं, जहां यूजर नाबालिग बच्‍चों समेत एक-दूसरे की सेक्‍स परफॉरमेंस की रेटिंग कर रहे हैं. इस मामले पर फेसबुक की जमकर आलोचना हो रही है.

इंग्‍लैंड में एक 12 साल की बच्‍ची और पूर्व रग्‍बी खिलाड़ी का 15 वर्षीय बेटा भी फेसबुक पर सेक्‍स परफॉरमेंस रेटिंग का शिकार बना है. पिछले हफ्ते ही ऐसे 100 से ज्‍यादा पेज बनाए जा चुके हैं, जहां सेक्‍स परफॉरमेंस की रेटिंग की गई है. हालांकि फेसबुक का कहना है कि वह इन पेजों को लगातार हटा रहा है, लेकिन उसकी तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हो रही हैं.

इंग्‍लैंड के विल्‍टशायर में रविवार को एक ऐसा ही पेज डेली मेल के हाथ लग गया, जिसमें 12 साल की एक बच्‍ची के लिए अश्‍लील कॉमेंट लिखा गया था. कॉमेंट में लिखा था, ‘हो सकता है कि वह 12 साल की हो, लेकिन उसे अगर शराब पिला दी जाए तो वह किसी के लिए कुछ भी कर सकती है.’

जि‍स 12 साल की बच्‍ची के लिए फेसबुक पर अश्‍लील कॉमेंट किया गया था, उसका पता सबसे पहले उस बच्‍ची के टीचर हीथर साराह को लगा. अश्‍लील कॉमेंट देखते ही उन्‍होंने मामले की रि‍पोर्ट पुलि‍स में कर दी. हीथर ने बताया कि यह पूरी तरह से शर्मनाक है और उससे भी शर्मनाक यह है कि जब उन्‍होंने पुलि‍स को फोन कि‍या तो उन्‍होंने उनसे कहा कि इंटरनेट पर तो ऐसा होता ही रहता है. हालांकि बाद में पुलि‍स ने उन्‍हें फोन करके बताया कि पेज को बंद कर दि‍या गया है और कॉमेंट हटा दि‍या गया है. उन्‍होंने बताया कि पीड़ि‍त बच्‍ची इस मामले को लेकर खासी परेशान है.

इसी तरह के एक अन्‍य पेज में एक लड़की ने अपने सेक्‍शुअल पार्टनर के बारे में पोस्‍ट किया है, ‘सेक्‍स के बाद वो मुझे कुछ ज्‍यादा ही दुलार करता है और उसे रोज नहाने की जरूरत है.’

अब चाइल्‍ड प्रोटेक्‍शन ग्रुप ने फेसबुक से अपील की है कि वो इस तरह के पेजों को हटाने के लिए कुछ और कदम उठाए. चाइल्‍डलाइन नाम की संस्‍था की फाउंडर इस्‍थर रैंटजेन कहती हैं, ‘बच्‍चों के ऊपर इस तरह के सेक्‍शुअल कॉमेंट बर्दाश्‍त नहीं किए जा सकते.’

विल्‍टशायर की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं किसी और बच्‍चे का नाम लेकर इस तरह के अश्‍लील कॉमेंट तो नहीं किए गए हैं.

एक कानूनी कंपनी में बतौर प्राइवेसी स्‍पेशलि‍स्‍ट काम करने वाली इसाबेल मार्टोरेल का कहना है, ‘अदालत ने पहले ही साफ कर दि‍या है कि कि‍सी की सेक्‍स लाइफ की बातें बेहद नि‍जी मामला है. अगर फेसबुक पर ऐसा हो रहा है, भले ही लोग झूठे कॉमेंट कर रहे हों, तब भी यह कानूनी मामला बनता है. इसके लि‍ए फेसबुक को केस का सामना करना पड़ सकता है.’

उधर, फेसबुक ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्‍हें इस तरह की सिर्फ एक शि‍कायत मि‍ली है और उस पेज को डिलीट कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें