"गोविंदा बहुत ही कमाल के एक्टर हैं. उनमें वो सारे गुण हैं जो एक एक्टर में होने चाहिए."
ऐसा कहना है फ़िल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ की हीरोइन इलियाना डी क्रूज़ का. ये फ़िल्म नवंबर 21 को रिलीज़ होगी.
फ़िल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ इलियाना की चौथी हिंदी फ़िल्म है और इस फ़िल्म में उनके साथ हैं अभिनेता सैफ़ अली ख़ान.
आलिया और श्रद्धा
श्रद्धा कपूर हों या आलिया भट्ट, दोनों की ही फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा काम कर रही हैं.
कैसा लगता है इलियाना को जब उनकी तुलना इनसे की जाती है ?
इलियाना कहती हैं, "मेरी तुलना इन दोनों से करना ग़लत होगा. क्योंकि मुझे लगता है कि मैं उन दोनों से उम्र में थोड़ी बड़ी हूं. इन दोनों का ही एक्टिंग करने का अलग अंदाज़ है."
वे आगे कहती हैं, "आलिया तो मेरे लिए बच्ची है. मैं और आलिया एक ही जिम में जाते हैं और मैं उसे वहां वर्कआउट करते हुए देखती हूं. मैं उसे कहती हूं कि आलिया तुम अभी बहुत छोटी हो, तुम्हें अपनी ज़िन्दगी को और एन्जॉय करना चाहिए."
बॉलीवुड में नई शुरुआत
इलियाना डी क्रूज़ साल 2006 से ही फ़िल्मों में काम कर रही हैं. उन्होंने तमिल और तेलेगु में 18 फ़िल्में की हैं. साल 2012 में इन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला फ़िल्म ‘बर्फ़ी’ से.
इलियाना के लिए ये शुरुआत बिल्कुल नई है और साउथ की फ़िल्मों से बिल्कुल अलग है.
इलियाना कहती हैं, "यहां पर फ़िल्म शुरू होने से पहले और फ़िल्म के दौरान निर्देशक से आपकी मीटिंग होती है. फिर यहां रेहर्सल्स होती हैं, स्क्रिप्ट रीडिंग होती हैं. ये सब साउथ में बिल्कुल नहीं होता. इन सबसे ऐसा लगता है जैसे कि मेरी एक्टिंग की दोबारा शुरुआत हो रही हो."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)