आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस की वार्ड संख्या दो शाखा का द्वितीय वार्षिक कर्मी सम्मेलन रविवार को गोपालपुर में आयोजित हुआ. मौके पर पार्टी के वर्दवान जिला (शिल्पांचल) के महासचिव वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यों की संख्या बढ़ानी होगी.
पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी बरदाश्त नहीं की जायेगी. जनता की सुख- सुविधाओं को हमेशा ध्यान रखना होगा. राज्य सरकार की उपलब्धि से जनता को अवगत कराना होगा.
मौके पर मेयर परिषद सदस्य अनिमेष दास, बोरो चेयरमैन प्रबाल बोस, पूर्व पार्षद श्रवणी मंडल, आलोक मुखर्जी (मुनमुन), शाखा अध्यक्ष शांति रंजन सरकार, सचिव राजा बागची आदि मौजूद थे.