10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर बस सेवा: एक छोटा सा सहारा

शुमैला जाफ़री बीबीसी संवाददाता मुज़फ़्फ़राबाद के बस टर्मिनल पर श्रीनगर जाने वाली बस रवानगी के लिए तैयार है. हाथों में बड़ा सा एक बैग उठाए एक बुजुर्ग बस टर्मिनल में दाख़िल हुए. चेहरे पर दाढ़ी, बादामी रंग की सलवार कमीज, कंधे पर रुमाल और सिर पर नमाज़ पढ़ने वाली टोपी. इनके साथ एक महिला और […]

Undefined
कश्मीर बस सेवा: एक छोटा सा सहारा 6

मुज़फ़्फ़राबाद के बस टर्मिनल पर श्रीनगर जाने वाली बस रवानगी के लिए तैयार है.

हाथों में बड़ा सा एक बैग उठाए एक बुजुर्ग बस टर्मिनल में दाख़िल हुए.

चेहरे पर दाढ़ी, बादामी रंग की सलवार कमीज, कंधे पर रुमाल और सिर पर नमाज़ पढ़ने वाली टोपी. इनके साथ एक महिला और दो बच्ची भी है.

यह 73 साल के नूर हुसैन हैं जो अपने सात बहन भाइयों से मिलने श्रीनगर जा रहे हैं. इनके चेहरे से छलकती खुशी देखी जा सकती है.

मेरे पूछने पर उन्होंने बताया, "हम जा रहे हैं अपने वतन."

मैंने पूछा कहां जा रहे हैं आप लोग.

वे कहते हैं, "मेरी पैदाइश बारामूला की है. एक भाई बारामूला में रहता है और छह बहन भाई श्रीनगर में हैं."

अविश्वास का माहौल

Undefined
कश्मीर बस सेवा: एक छोटा सा सहारा 7

पाकिस्तान की कशिश 1958 में नूर हुसैन को मुज़फ्फ़राबाद खींच लाई. लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि वे 55 बरस में सिर्फ़ दो बार ही अपने परिवार से मिल सकेंगे. वो भी इस बस सर्विस की वजह से.

नूर कहते हैं, "कश्मीर और पाकिस्तान में रहने वाले कश्मीरियों के लिए यह छोटा सा एक आसरा है. उनके लिए यह एक अकेला ज़रिया है अपनों से मिलने का. हम तो कहते हैं कि इसको जारी रहना चाहिए. कितनी भी तल्ख़ी बढ़ जाए, इस बस को बंद नहीं होना चाहिए."

नूर हुसैन की तरह बहुत से कश्मीरियों की यही ख़्वाहिश है. लेकिन हाल ही में दोनों मुल्कों के बीच तनाव की स्थिति ने अविश्वास का माहौल पैदा कर दिया है.

आमतौर पर इस बस में 60 के क़रीब मुसाफ़िर सफ़र करते हैं लेकिन आज इनकी संख्या 20 है.

सामान की जांच

Undefined
कश्मीर बस सेवा: एक छोटा सा सहारा 8

बस मुज़फ़्फ़राबाद के टर्मिनल से चकोठी सीमा चौकी पर पहुंचती है जहां मुसाफिरों के कागज़ात देखे जाते हैं और उनके सामान की जाँच की जाती है. इसके बाद बस भारत की ओर रवाना हो जाती है.

चकोठी की सीमा चौकी पर जड़ी बूटियों और कश्मीरी कालीनों से लदे ट्रकों की कतार देखी जा सकती है जो हाल के तनाव के बावजूद अभी तक जारी है.

सूखे मेवे, जड़ी बूटी, कश्मीरी कालीन और कपड़े से लदे ट्रकों को भारत भेजने से पहले सभी सामान को निकालकर और बोरे को खोलकर उसकी जाँच की जाती है. ऐसा इसलिए, ताकि कोई प्रतिबंधित वस्तु एक जगह से दूसरी जगह न जा सके.

दोनों देशों के बीच मौजूदा समझौते के अनुसार इस रास्ते से 21 ऐसा सामान हैं जिनका कारोबार किया जा सकता है.

इस व्यापार पर कोई टैक्स नहीं है और व्यापारियों से लेकर ट्रक ड्राइवरों तक हर किसी का कश्मीरी होना ज़रूरी है.

परेशानी का कारण

Undefined
कश्मीर बस सेवा: एक छोटा सा सहारा 9

शब्बीर अहमद वर्ष 2008 से सूखे मेवा और कपड़ा मुज़फ़्फ़राबाद से श्रीनगर भिजवा रहे हैं. वह इस बार माल सीमा पार भेजते हुए परेशान हैं.

वे कहते हैं, "इधर के कश्मीर की पूरी अर्थव्यवस्था इसी व्यापार पर चलती है. मजदूर हैं, ड्राइवर हैं, व्यापारी हैं. सभी लोगों का रोजगार इससे जुड़ा है. यह कश्मीर से कश्मीर का कारोबार है. लेकिन इस बार यह व्यापार बंद हुआ तो हमारा सारा पैसा फंस जाएगा और हम फिर हम दोबारा पैसा नहीं लगा सकेंगे."

शब्बीर अहमद की परेशानी का कारण भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली हालिया गोलीबारी है. बीते कुछ हफ़्तों में लगभग 20 लोग इसी गोलीबारी में अपनी जान गंवा चुके हैं.

चकोठी की चौकी से मीलों दूर नकयाल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक और ही दृश्य है.

शाम ढले गांव डबसी नाड़ की रहने वाली ज़हीन अख्तर अपने आंगन में खाना पकाने में व्यस्त हैं.

यह गांव भारतीय सीमा से महज कुछ 100 मीटर की दूरी पर है. कुछ दिन पहले वह इसी तरह अपने बच्चों को खाना खिला रही थी कि भारतीय गोलीबारी शुरू हो गई जिसमें उनके चार बच्चे घायल हो गए.

गोलीबारी की चपेट में

Undefined
कश्मीर बस सेवा: एक छोटा सा सहारा 10

इनमें तीन वर्षीय समीर शामिल है. इस क्षेत्र से कई परिवार पलायन कर चुके हैं लेकिन ज़हीन जैसे लोगों का कोई ठिकाना नहीं है.

वे कहती हैं, "हम कहां जाएं. हमारी ज़मीनें यहाँ हैं. घर यहाँ हैं. हम डरे हुए हैं. ज़रा सी आवाज आती है तो हम सहम जाते हैं. अपने बच्चों को इकट्ठा करके अंदर ले जाते हैं. न पानी ला सकते हैं. न फसलें काट सकते हैं और न ही बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं. दुश्मन सामने है. जब दिल करता है फ़ायर खोल देता है."

शायद ऐसी ही स्थिति सीमा की दूसरी ओर भी है. जहां नियंत्रण रेखा के करीब रहने वाले गोलीबारी की चपेट में हैं.

विश्लेषकों के मुताबिक दोनों सरकारों ने बस सेवा और कारोबार जैसे भरोसा बनाने वाले उपायों को जारी रखकर समझदारी दिखाई है.

लेकिन विश्लेषकों की राय ये भी है कि इस इलाक़े में हमेशा के लिए अमन अभी भी एक सपना है जो साकार होता हुआ अभी नहीं दिखाई देता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें