दार्जिलिंग : क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दो वरिष्ठ नेताओं को खो दिया है. क्रामाकपा के केंद्रीय वरिष्ठ नेता भीमसर थापा व कला तमांग ने आज सुबह अंतिम सांस ली. सालू चाय बागान निवासी भीमसर थापा विगत काफी दिनों से अस्वस्थ थे.
वहीं सिलीगुड़ी के शहीद नगर निवासी कला तमांग भी काफी दिनों से बीमार चल रही थी. दोनों नेताओं के निधन से पार्टी में शोक की लहर दौर गयी है. दोनों नेताओं की आत्मा की शांति के लिए आज पार्टी की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया. साथ ही आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का झंडा अर्ध झूका दिया गया.