दक्षिण अफ़्रीका में एक अदालत ने ‘ब्लेड रनर’ ऑस्कर पिस्टोरियस को अपनी गर्लफ़्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या के मामले में पांच साल की सज़ा सुनाई है.
इससे पहले पिस्टोरियस को गर्लफ़्रेंड रीवा स्टीनकैंप की ग़ैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया गया था, लेकिन क़त्ल के आरोप से उन्हें बरी कर दिया गया था.
पिस्टोरियस पर 29 साल की अपनी महिला मित्र रीवा स्टीनकैंपकी पिछले साल वेलेंटाइन डे के दिन (14 फ़रवरी 2013) पूर्वनियोजित तरीक़े से हत्या करने का आरोप था. हालांकि वह इन आरोपों से इनकार करते रहे.
उनका कहना है कि किसी बाहरी व्यक्ति का आभास होने पर उन्होंने गोली चलाई थी.
मुकदमे की कार्यवाही इस साल तीन मार्च को शुरू हुई थी. इस दौरान 37 लोगों की गवाही का परीक्षण हुआ.
मुक़दमे की कार्यवाही का टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया. इसने दुनिया भर में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
पिस्टोरियस ने लंदन में 2012 में आयोजित पैरालंपिक में 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता था.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)