पाकिस्तान में मीडिया के नियमन प्राधिकरण, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) ने एआरवाई टीवी चैनल को 15 दिन प्रसारण बंद रखने का आदेश सुनाया है.
चैनल को न्यायपालिका की मानहानि का दोषी पाया गया. इस चैनल को इमरान ख़ान का समर्थक माना जाता है.
एआरवाई पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया.
इससे पहले जून में पाकिस्तान की ख़ुफिया एजेंसी के ख़िलाफ़ आरोप वाली ख़बरें प्रसारित करने के कारण जियो न्यूज़ का प्रसारण 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था.
टीवी चैनल का प्रसारण निलंबित करने के इस ताज़ा फ़ैसले की स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों ने आलोचना की है.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)