"बॉलीवुड में हीरो की तुलना में हीरोइनों को बहुत कम पैसा मिलता है." ये कहना है अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का.
लेकिन दीपिका को इस बात से कतई शिक़ायत नहीं है.
वो कहती हैं, "अगर आप बीते कुछ सालों पर गौर करें तो हीरोइनों का मेहनताना ख़ासा बढ़ चुका है. भले ही हमें हीरो जितनी फ़ीस नहीं मिलती लेकिन हमारी फ़ीस तो अब पहले से बेहतर हो गई है."
अहम भूमिका
दीपिका ने कहा कि बॉलीवुड की फ़िल्में अब पहले से कई गुना ज़्यादा व्यवसाय कर रही हैं और इसमें हीरोइनों के योगदान को भी कम करके नहीं आंकना चाहिए.
दीपिका अपनी फ़िल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के बारे में मीडिया से बात कर रही थीं. ये फ़िल्म दीवाली पर रिलीज़ हो रही है.
फ़िल्म में वो शाहरुख़ ख़ान के साथ हैं.
शाहरुख़ से दोस्ती
शाहरुख़ और फ़िल्म की निर्देशक फ़राह ख़ान के बारे में दीपिका ने कहा, "उनके साथ काम करके परिवार जैसा लगता है. दोनों ने मुझे पहली फ़िल्म ओम शांति ओम में शानदार तरीके से पेश किया. किसी नए कलाकार को ऐसी शुरुआत बहुत कम नसीब होती है."
पिछले साल दीपिका की लगातार चार फ़िल्में सुपरहिट रहीं. लेकिन उससे पहले का दौर उनके लिए बहुत सफल नहीं था.
उनकी कई फ़िल्में फ़्लॉप रहीं.
दीपिका ने बताया, "उस नाकामी वाले दौर को भी मैंने एक ट्रेनिंग का हिस्सा माना. मैं हताश नहीं हुई. अपनी कमज़ोरियों पर काम किया और देखिए मुझे कामयाबी मिली."
बिग बी के साथ
दीपिका ने ये भी कहा कि वो सलमान ख़ान के साथ भी फ़िल्म करना चाहती हैं.
अगले साल दीपिका फ़िल्म ‘पीकू’ में अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगी.
इसके अलावा वो इम्तियाज़ अली की तमाशा और संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी में भी मुख्य भूमिकाएं कर रही हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)