7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यों है अमरीका की चीन से युद्ध की तैयारी?

रुपर्ट विंगफ़ील्ड हेज़ बीबीसी न्यूज़ आमतौर पर अमरीका चीन के साथ बातचीत को वरीयता देता है, लेकिन अब यह साफ़ है कि अमरीकी नौसेना चीन के साथ संभावित युद्ध की तैयारी कर रही है. यूएसएस जॉर्ज वाशिंगटन जंगी जहाज के फ़्लाइट डेस्क (विमानों के ठहरने की जगह) पर होने वाली आवाज़ मैंने ज़िंदगी में कभी […]

Undefined
क्यों है अमरीका की चीन से युद्ध की तैयारी? 5

आमतौर पर अमरीका चीन के साथ बातचीत को वरीयता देता है, लेकिन अब यह साफ़ है कि अमरीकी नौसेना चीन के साथ संभावित युद्ध की तैयारी कर रही है.

यूएसएस जॉर्ज वाशिंगटन जंगी जहाज के फ़्लाइट डेस्क (विमानों के ठहरने की जगह) पर होने वाली आवाज़ मैंने ज़िंदगी में कभी महसूस नहीं की थी.

मैं जहां खड़ा हूं वहां से कुछ फ़ीट की दूरी पर 11 एफ़/ए-18 हॉर्नेट कतार में लग रहे हैं.

अमरीकी नौसेना भविष्य में चीन से संभावित ख़तरों का सामना करने के लिए नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा ले रही है.

तो अमरीकी नौसेना चीन के साथ युद्ध की तैयारी क्यों कर रही है?

विस्तार से पढ़िए बीबीसी संवाददाता रुपर्ट विंगफ़ील्ड हेज़ की ख़ास रिपोर्ट.

पहले विमान का इंज़न धीरे-धीरे तेज़ होती आवाज़ के साथ गरम होता है. इसके बाद 15 टन वज़नी जेट सफ़ेद भाप छोड़ते हुए डेक से किसी खिलौने की तरह आसमान में उड़ जाता है.

Undefined
क्यों है अमरीका की चीन से युद्ध की तैयारी? 6

अमरीकी नौसेना भविष्य की चुनौतियों के लिए अभ्यास में शामिल हो रही है.

जब मैं जहाज के डेक पर कहता हूं कि ‘अमरीका चीन के साथ युद्ध की तैयारी कर रहा है’ तो मैं अपने आयोजकों नौसेना के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों की घबराहट देख सकता था.

जनसंपर्क वाले कहते हैं कि "अमरीकी नौसेना किसी ख़ास देश के साथ यु्द्ध की तैयारी नहीं कर रही है." लेकिन 200 एअरक्रॉफ़्ट और सारा साजो-सामान केवल आनंद के लिए नहीं है. यह उस अभ्यास की तैयारी है जिसे पेंटागटन ‘हवाई समुद्री युद्ध’ कहता है.

यह विचार 2009 में आया और यह ख़ासतौर पर चीन से बढ़ते ख़तरे का सामना करने के लिए आया.

भविष्य की चुनौती

नौसेना के एक अधिकारी रियर एडमिरल मार्क मोंटगोमरी कहते हैं, "हम अपने चुने हुए जल क्षेत्र में बिना की हस्तक्षेप के कार्रवाई करने में सक्षम होने की बात कहते हैं."

Undefined
क्यों है अमरीका की चीन से युद्ध की तैयारी? 7

अमरीकी जहाजों को भविष्य में पानी, हवा, साइबर स्पेस और अंतरिक्ष से संभावित ख़तरों की जटिल चुनौती का सामना करना होगा.

वो कहते हैं, "कुछ देशों के पास सेटेलाइट्स को हटाने या सेटेलाइट कम्युनिकेशन को सीमित करने की क्षमता है. इसलिए हमें संचार की ग़ैरमौजूदगी वाले वातावरण में काम करने का अभ्यास करना है."

‘शांति का नारा’

पिछले दस सालों में चीन ने ‘शांतिपूर्ण प्रगति’ का नारा दोहराया है. जो पड़ोसी देशों को यह भरोसा दिलाने के लिए बनाया गया था कि चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति से उनको ख़तरा नहीं है.

लेकिन चीन में पिछले राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सत्ता में वापसी के बाद से काफ़ी बदलाव हुआ है. चीन अब अपनी समुद्री सीमा के बाहर अपनी दावेदारी पेश कर रहा है.

Undefined
क्यों है अमरीका की चीन से युद्ध की तैयारी? 8

पूर्वी चीन सागर में जापान के नियंत्रण वाले सेनकाकू (या डिओयू) द्वीप के पास चीनी जहाज सक्रियता से गश्त कर रहे हैं.

मोंटगोमरी कहते हैं दक्षिणी चीन सागर, पूर्वी चीन सागर, फ़िलीपींस सागर क्षेत्र में अमरीकी नौसेना अच्छी भूमिका निभा रही है.

वह एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमरीकी नौसेना पिछले 70 सालों से मौजूदगी और सुरक्षा-स्थायित्व की दृष्टि से अमरीकी नौसेना की भूमिका अहम होने की बात करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें