13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर दफ़्तर पहुंचने लगे हैं सरकारी बाबू

सलमान रावी बीबीसी संवाददाता, दिल्ली लोगों को अमूमन यह शिकायत रहती है कि सरकारी बाबू दफ्तरों से या तो ग़ैर हाज़िर रहते हैं या फिर देर से आते हैं. लेकिन सरकारी स्तर पर एक वेबसाइट शुरू हुई है जिससे पता लगाया जा सकेगा कि कौन सा सरकारी अधिकारी या कर्मचारी कब दफ्तर आ रहा है […]

Undefined
समय पर दफ़्तर पहुंचने लगे हैं सरकारी बाबू 6

लोगों को अमूमन यह शिकायत रहती है कि सरकारी बाबू दफ्तरों से या तो ग़ैर हाज़िर रहते हैं या फिर देर से आते हैं.

लेकिन सरकारी स्तर पर एक वेबसाइट शुरू हुई है जिससे पता लगाया जा सकेगा कि कौन सा सरकारी अधिकारी या कर्मचारी कब दफ्तर आ रहा है और कब दफ्तर से जा रहा है.

नई पहल से सरकारी काम-काज को सुचारु बनाने की कोशिश की जा रही है और सरकारी कर्मचारियों को और भी अधिक जवाबदेह बनाया जा रहा है.

Undefined
समय पर दफ़्तर पहुंचने लगे हैं सरकारी बाबू 7

यह योजना 30 सितंबर से लागू की गई है और मंगलवार यानी 14 अक्टूबर को सरकारी दफ्तरों में नौ बजे से पहले आने वाले अधिकारी और कर्मचारियों का प्रतिशत 25.8 था जबकि सुबह के 9 बजे से लेकर 10 बजे के बीच दफ्तर पहुँचने वालों की तादाद 63.9 प्रतिशत थी.

यानी 90 प्रतिशत कर्मचारी और अधिकारी दस बजे से पहले अपनी सीटों पर पहुँच चुके थे. 11 बजे के बाद आने वालों का प्रतिशत सिर्फ एक ही था.

हालाँकि पहले चरण में सिर्फ दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के कुछ विभागों, कैबिनेट सचिवालय, विदेश मंत्रालय, केंद्रीय जल आयोग, योजना आयोग और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इसमें लाया गया है मगर जल्द ही पूरे भारत में केंद्र सरकार के कार्यालयों में इस योजना को लागू किया जाएगा.

अब सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अटेंडेंस.जीओवी.इन (http://attendance.gov.in/) नाम की वेबसाइट पर दफ्तर आते समय और जाते समय भी लॉग इन करना पड़ेगा.

पहल से होगा फ़ायदा

Undefined
समय पर दफ़्तर पहुंचने लगे हैं सरकारी बाबू 8

भारत के पूर्व कैबिनेट सचिव सुरेन्द्र सिंह कहना था कि पहले विभागाध्यक्ष पर ही निर्भर किया करता था कि वह अपने मातहतों की हाज़िरी सुनिश्चित करे.

वह कहते हैं, "पहले न तो पंचिंग मशीनें हुआ करती थीं और ना ही कोई दूसरा तरीका जिससे पता लग पाए कि कौन कब दफ्तर आ रहा है और कब दफ्तर से जा रहा है. अधिकारियों का भी यही हाल था. इस तरह की पहल से फायदा होगा."

Undefined
समय पर दफ़्तर पहुंचने लगे हैं सरकारी बाबू 9

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे एसके मिश्रा को लगता है कि नई व्यवस्था के कारण सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को कुछ दिनों में समय पर दफ्तर आने की आदत पड़ जाएगी क्योंकि वेबसाइट की वजह से एक सिस्टम बन जाएगा.

हलाकि एक अन्य पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भूरे लाल का कहना है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना काम तो करना ही है, चाहे वे उसे चार घंटों में पूरा करें या आठ घंटों में. इस योजना के पहले चरण के अंतर्गत 149 विभागों के 51,070 कर्मचारियों को लाया गया है.

Undefined
समय पर दफ़्तर पहुंचने लगे हैं सरकारी बाबू 10

पहले कहा जा रहा था कि आम लोगों को भी इस नई वेबसाइट से पता लग पाएगा कि कौन से अधिकारी दफ्तर में हैं और कौन से नहीं. मगर फिलहाल इस वेबसाइट में इसका प्रावधान नहीं किया गया है. अलबत्ता लोगों को इतनी राहत ज़रूर है कि योजना के लागू होते ही बाबुओं ने समय पर आना शुरू कर दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें