रांची: चक्रवाती तूफान हुदहुद का प्रभाव झारखंड पर दिखने लगा है. राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में दिन भर बादल छाये रहे. रांची, पश्चिमी सिंहभूम में देर रात से भारी बारिश शुरू हो गयी.
पश्चिमी सिंहभूम के किरीबुरू में शाम पांच बजे के बाद तेज हवा और बारिश शुरू हुई. वहीं हजारीबाग, खूंटी, चतरा, रामगढ़, सिमडेगा में बारिश भी हुई. लगभग सभी जिलों में छिटपुट बारिश रिकॉर्ड की गयी. हवा की गति भी सामान्य से थोड़ी तेज थी.
राज्य में सोमवार को तूफान का अधिक असर दिखने की आशंका है. सोमवार तक कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है. ओड़िशा से सटे इलाकों में इसका प्रभाव ज्यादा हो सकता है. कुछ स्थानों पर 20 से 30 मिमी तक बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 किमी के आसपास हो सकती है. मौसम केंद्र ने जारी किया अलर्ट : राजधानी के एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के निदेशक बीके मंडल ने अलर्ट जारी किया है. कहा है : कुछ स्थानों पर हवा की गति तेज हो सकती है. लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. कच्चे मकानों में रह रहे लोग अधिक सावधानी बरतें. उन्हें सोमवार को पक्के मकानों में शरण ले लेनी चाहिए. जानवरों की सुरक्षा के उपाय भी करने चाहिए. उन्होंने कहा : अधिक चिंता की बात नहीं है, पर एहतियात बरतना जरूरी है. झारखंड का इलाका सीधे तूफान की दिशा में नहीं है. पर तूफान के कारण बननेवाले डिप्रेशन के क्षेत्र झारखंड में भी आ रहे हैं. इस कारण झारखंड में सोमवार को इसका अधिक असर दिखेगा, जो मंगलवार को कम हो जायेगा.
कहां क्या हुआ
धनबाद : हल्की बारिश
गिरिडीह : बादल छाये रहे.
जमशेदपुर : छिटपुट बारिश
सरायकेला : दिन भर बादल. कहीं-कहीं हल्की बारिश
रामगढ़ : सुबह नौ से 12.30 बजे तक बारिश. दिन भर बादल
दुमका : बूंदाबांदी
देवघर : बादल छाये रहे. बूंदाबांदी भी
पाकुड़ : छिटपुट बारिश
साहेबगंज : छिटपुट बारिश
जामताड़ा : बादल छाये रहे
गोड्डा : बादल छाये रहे
रांची में भारी बारिश, बिजली कटी
राजधानी रांची में रविवार को सुबह से ही घने बादल छाये रहे. दिन भर बूंदाबांदी भी हुई. हालांकि देर रात बारिश ने रफ्तार पकड़ ली. क ई इलाकों में बिजली कट गयी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी में तेज हवा व बारिश जारी रह सकती है.
चौकसी बरतने का निर्देश
आज विशेष निगरानी करेंगे बिजली विभाग के अधिकारी
कट सकती है बिजली, लोगों से पानी का स्टॉक रखने का आग्रह त्नलाइन बंद रहने व तार टूटने पर 0651 (2490467 व 2490558) पर कर सकते हैं
जिला प्रशासन ने नौ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया
एक कंट्रोल रूम में पांच लोगों की टीम
कहां क्या हुआ
रांची : सुबह से बूंदाबांदी, रात से बारिश व हवा से पकड़ी रफ्तारी
खूंटी : दोपहर बाद हल्की बारिश, हवा भी थोड़ी तेज
प सिंहभूम : चाईबासा में छिटपुट बारिश. शाम पांच बजे के बाद किरीबुरू में तेज हवा व बारिश
हजारीबाग : दिन भर बारिश, हवा भी हल्की तेज
सिमडेगा : तेज बारिश
बोकारो : कुछ इलाकों में तेज बारिश. सामान्य से हवा की रफ्तार अधिक
गुमला : सुबह से बादल, दोपहर बाद बारिश
लोहरदगा : दिन भर बादल
पलामू : कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. हवा की गति भी थोड़ी तेज
लातेहार : बादल छाये रहे. सामान्य से थोड़ी तेज हवा
चतरा : हल्की हवा के साथ दिन भर बारिश
कोडरमा : बादल छाये रहे. हवा भी
गढ़वा : बारिश. हवा में ठंडक