ऑस्ट्रिया : आतंकी संगठन आइएस में शामिल हो चुकी ऑस्ट्रिया की दो लड़कियां अब अपने घर वापस लौटना चाहती हैं. दोनों लड़कियां आइएस की पोस्टर गर्ल बन चुकी हैं. आइएस में शामिल होने के बाद से दोनों ने आतंकी से शादी कर लिया था. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों लड़कियां प्रेग्नेंट हो गयीं हैं और अब वह अपने घर लौटना चाहती हैं.
* ऑस्ट्रिया सरकार ने वापसी से किया इनकार
इधर दोनों लड़कियों के घर वापसी की खबरों को खारिज करते हुए ऑस्ट्रिया सरकार ने दोनों की वापसी पर रोक लगा दी है. सरकार ने साफ कर दिया है कि दोनों लड़कियों की वतन वापसी मुमकिन नहीं है.
* इसी वर्ष अप्रैल में हुई थी आइएस में शामिल
ऑस्ट्रिया रहने वाली 17 साल की सामरा केसिनोविच और उसकी 15 वर्षीय दोस्त सबीना सेलिमोविच ने इसी वर्ष अप्रैल में आतंकी संगठन आइएस ज्वान किया. दोनों ने आइएस के लिए कई महीनों तक काम किया और संगठन की पोस्टर गर्ल बन गयी. दोनों ने आइएस के लड़ाकों से शादी कर ली और अब इस हाल में हैं और वतन वापसी के प्रयास में लगी हूई हैं.