भारत और पाकिस्तान की सीमा रेखा पर हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है. 30 से ज़्यादा लोग घायल हैं. घायलों में महिलाएँ और बच्चे भी हैं.
वहीं रेडियो पाकिस्तान के अनुसार भारत की तरफ़ से की गई गोलीबारी से चार पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई और तीन घायल हुए हैं. मरने वालों में दो बच्चे, एक महिला और एक वृद्ध शामिल हैं.
स्थानीय पत्रकार माजिद जहाँगीर के अनुसार जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर, अरीना सेक्टर और जीबी सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों तरफ़ से हो रही गोलीबारी जारी है.
भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के हर उकसावे का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डाइरेक्टर जनरल डीके पाठक से फ़ोन पर बात की है. पाठक ने गृहमंत्री को घटना की जानकारी दी. गृहमंत्री ने पाठक को गोलीबारी वाले सेक्टरों में जाने के लिए कहा है.
बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक़ पाकिस्तान के रेंजरों ने पाँच और छह अक्तूबर की रात को आएएस पुरा में भारत की दस चौकियों पर गोलीबारी शुरू की, जिसका भारतीय जवानों ने जवाब दिया.
दावा
बीएसएफ ने दावा किया है कि पाकिस्तान सेना ने गोलीबारी के अलावा नागरिक इलाक़ों में मोर्टार से हमले किए जिसके कारण चार नागरिक मारे गए.
घायल नागरिकों को जम्मू और कुछ अन्य नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है.
गोलीबारी के कारण इलाक़े में स्थितिपूर्ण तनावपूर्ण है.
भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे पर विवादित सीमा रेखा पर बग़ैर किसी भड़कावे के गोलीबारी करने का आरोप लगाते रहे हैं.
अगस्त में भारत ने पाकिस्तान से होने वाली वार्ता को रद्द कर दिया था. भारत ने कहा था कि पाकिस्तान उसके घरेलू मामलों में दखल दे रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)