सीरिया और तुर्की की सीमा पर स्थित कोबानी शहर में दक्षिण की तरफ़ बढ़ते इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों और कुर्दों के बीच लड़ाई तेज़ हो गई है.
सीरिया के कुर्द सैनिकों की मदद के लिए अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं ने और ज़्यादा हवाई हमले किए हैं.
हालांकि तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगान ने चेताया कि हवाई हमले पर्याप्त नहीं थे और कोबानी "हाथ से जाने वाला है."
कोबानी पर ख़तरा
पर्यवेक्षकों का कहना है कि तीन हफ़्तों से इस क्षेत्र में जारी लड़ाई के कारण कम से कम 400 लोग मारे गए हैं.
वहीं एक लाख 60 हज़ार से ज़्यादा लोग अपना घर छोड़कर चले गए हैं.
अगर कोबानी शहर पर आईएस का कब्ज़ा हो जाता है तो इनका सीरिया और तुर्की की लंबी सीमा पर मज़बूत नियंत्रण स्थापित हो जाएगा.
सीरिया और तुर्की की सीमा पर स्थित शहर कोबान जल्द ही इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के कब्ज़े में आ सकता है.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)