बर्दवान: चलती बस से गिरकर मनीन्द्र मांझी नामक छात्र की मौत हो गयी. 18 वर्षीय युवक गलसी थाना क्षेत्र के गरवां गांव का निवासी था.
इसी वर्ष वह गलसी उच्च माध्यमिक विद्यालय के कला विभाग से उतीर्ण हुआ था. कॉलेज में दाखिले के लिए मामा के घर गया था.
मामा के घर से कॉलेज में दाखिले के लिए कागजात लेकर यात्रियों से खचाखच भरी बस से गलसी कस्बे की ओर आ रहा था. इसी दौरान वह बस से गिर गया. गंभीर अवस्था में उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.