भादो महीना गांव के लोगों के लिए बड़ा दु:खदायी होता है. रोजी- रोटी के लिए गांव के मजदूर इधर-उधर काम की तलाश करते हैं. इसी का फायदा उठाकर दलाल मजदूरों को ठगते हैं. यह कहानी है सारवां थाना अंतर्गत भदियारा गांव की.
झारी मिर्धा एवं सारठ प्रखंड का टेटु मिर्धा के पास पश्चिम बंगाल के पांडेश्वर गौरबाजार के नेहा ईंट कंपनी के संचालक अनुकुल मंडल आये. उन्होंने बंगाल में ज्यादा मजदूरी देने का लालच दिया. सवा दो लाख रुपये दिया और मजदूरों को भेजने के लिए कहा. दोनों ने उस राशि को मजदूरों के बीच बांट दिया.
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें