संयुक्त राष्ट्र : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज इस्लामिक स्टेट (आइएस) के मौत के नेटवर्क को तबाह करने का संकल्प किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका आइएस को मात देने के लिए अपनी सैन्य ताकत का इस्तेमाल करेगा.
ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका आइएस चरमपंथियों से निपटने में शिष्ट और रचनात्मक साझेदार की भूमिका निभाएगा. उनका बयान उस वक्त आया है जब अमेरिका और उसके साझेदारों ने सीरिया में आइएस के खिलाफ हवाई हमले शुरु किए हैं. इस समूह को आइएसआइएल अथवा आइएसआइएस के नाम से भी जाना जाता है.