17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोरोग का बेहतर इलाज बीएमएचआरसी में

1998 में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल ट्रस्ट की स्थापना हुई, जो भोपाल गैस त्रासदी के मरीजों के इलाज के लिए बनाया गया था. उसके बाद 2004 में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की भी स्थापना की गयी, जो अन्य मरीजों को भी बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराता है. 2004 में स्थापना 08 यूनिट पूरे भोपाल में […]

1998 में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल ट्रस्ट की स्थापना हुई, जो भोपाल गैस त्रासदी के मरीजों के इलाज के लिए बनाया गया था. उसके बाद 2004 में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की भी स्थापना की गयी, जो अन्य मरीजों को भी बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराता है.

2004 में स्थापना

08 यूनिट पूरे भोपाल में

350 बेडों की क्षमता

3.75 लाख मरीजों का इलाज

यह अस्पताल मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में स्थित है. अस्पताल परिसर 80 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. यह एक तृतीय श्रेणी का रेफरल केयर सेंटर हॉस्पिटल है, जिसमें 350 बेड की मल्टी स्पेशियलिटी सुविधा है. यहां सारे डिपार्टमेंट अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से हमेशा अप टू डेट रहते हैं. यह अस्पताल अपने 8 मिनी यूनिटों से कंप्यूटराइजेशन टेक्नोलॉजी द्वारा कनेक्टेड रहता है.

ये हैं प्रमुख विभाग

इस अस्पताल में कई विभाग हैं, जिनमें एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, मेडिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, ऑप्थेल्मोलॉजी, पैथोलॉजी, साइकिएट्री, पल्मोनरी मेडिसिन, सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, रेडियोलॉजी, सर्जिकल ऑनकोलॉजी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन और यूरोलॉजी प्रमुख हैं. इस अस्पताल द्वारा मुख्य रूप से पाइरेक्सिया, रिस्पायरेट्री इन्फेक्शन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर आदि का इलाज किया जाता है. इस हॉस्पिटल के 8 मिनी यूनिट पूरे भोपाल में अलग-अलग जगहों पर हैं. ये सारे सेंटर एमआइसी गैस से प्रभावित लोगों को उन्हीं के क्षेत्र में चिकित्सा उपलब्ध कराते हैं. फिलहाल यहां ऐसे 3.75 लाख मरीजों का इलाज हो चुका है. सभी यूनिटों में पूरी तरह मुफ्त चिकित्सा होती है. प्रत्येक मिनी यूनिट में एक मेडिकल स्पेशियलिस्ट, ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट, चार मेडिकल ऑफिसर, तकनीशियन, पारामेडिकल स्टाफ आदि हमेशा मौजूद रहते हैं. यहां पर मरीजों के लिए हमेशा प्राथमिक उपचार व सीओपीडी/अस्थमा और बेसिक ऑप्थेल्मिक केयर की सुविधा मौजूद रहती है. गंभीर रोगियों को मेन हॉस्पिटल में रेफर किया जाता है. प्रत्येक यूनिट के ओपीडी द्वारा रोज 200-350 मरीजों का इलाज किया जाता है.

प्रस्तुति : पूजा कुमारी

बेस्ट मेंटल हेल्थ केयर

यह बेहतरीन मेंटल हेल्थ केयर उपलब्ध करानेवाले अस्पतालों में से एक है. यहां साइलेंट डिसऑर्डर जैसे-सीजोफ्रेनिया, डिप्रेसिव, बाइपोलर, एंजाइटी, तनाव और उससे संबंधित समस्याएं, इटिंग, स्लीप, चाइल्डहुड साइकिएट्रिक डिसऑर्डर, डिमेंशिया आदि का इलाज होता है. इस विभाग में 30 बेड हैं. हफ्ते में चार दिन सुबह 9-2 बजे तक यहां ओपीडी खुला रहता है.

संपर्क करें

बीएमएचआरसी

रायसेन बाइपास रोड, भोपाल- 38, मध्य प्रदेश. फोन : 0755-2742212-16

वेबसाइट : www.bmhrc.org

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें