रांची: चुटिया पुलिस ने अनुज यादव की अगवा कर हत्या करने के मामले में शुक्रवार को प्रिंस नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. प्रिंस मूल रूप से गुमला का रहनेवाला है.
उसने स्वीकार किया है कि उसने दूसरी जाति की युवती से शादी की थी. इसी पर अनुज कमेंट पास करता था. इस कारण दोनों में मारपीट भी हुई थी. विवाद के कारण ही अपने दो दोस्तों के साथ मिल कर उसने अनुज का अपहरण किया और कर्रा रोड ले जाकर उसकी हत्या कर दी, फिर शव जंगल में फेंक दिया.
खूंटी पुलिस ने दफना दिया था शव को
प्रिंस की निशानदेही पर चुटिया और जगन्नाथपुर पुलिस अनुज के परिजनों के साथ पहुंची. कर्रा पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात युवक का शव 21 अगस्त को बरामद हुआ था. उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को तजना नदी के किनारे प्रशासन की अनुमति से दफना दिया गया है. पुलिस ने परिजनों को अज्ञात युवक की तसवीर दिखायी. परिजनों ने फोटो देख कर अनुज की शिनाख्त की. बाद में पुलिस तजना नदी के किनारे पहुंची. वहां से दफनाये गये शव को निकाल कर परिजनों को सौंप दिया.
सूमो गाड़ी से निकला था प्रिंस से मिलने
जानकारी के अनुसार अनुज यादव लोअर चुटिया का रहनेवाला था. वह गत 20 अगस्त को अपने दोस्त प्रिंस से मिलने के नाम पर सूमो गाड़ी से निकला था, लेकिन उसके बाद से ही लापता था. तब परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी चुटिया थाने में दर्ज करायी थी. 23 अगस्त को जगन्नाथपुर पुलिस ने हटिया स्टेशन के बाहर से लावारिस अवस्था में सूमो बरामद की थी. जांच के बाद पुलिस पिछले शुक्रवार को गुमला गयी थी. वहां पिं्रस नहीं मिला था, तब पुलिस उसके भाई को साथ लेकर चुटिया थाना पहुंची थी. भाई को हिरासत में देख प्रिंस चुटिया थाना पहुंचा था. प्रारंभिक पूछताछ में प्रिंस किसी घटना में शामिल होने से मुकर गया था. बाद में जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, तब वह टूट गया. शुक्रवार की सुबह उसने पुलिस को बताया कि अनुज की हत्या उसने की थी. वह अपनी पत्नी को लोअर चुटिया में रखता था. अनुज को वह पूर्व से पहचानता था. इस वजह से अनुज उसकी पत्नी को कमेंट और छेड़छाड़ करता था. इसी का बदला लेने के लिए उसने अनुज की हत्या कर दी.