14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोहा को क्यों पहननी पड़ी बिकिनी?

वैभव दीवान बीबीसी संवाददाता, मुंबई इस साल सोहा अली ख़ान की फ़िल्म ‘जो भी करवालो’ रिलीज़ हुई जिसकी चर्चा सिर्फ़ एक वजह से हुई. वो है, फ़िल्म के पोस्टर में सोहा बिकिनी पहने नज़र आईं. और ऐसा फ़िल्म के डिस्ट्रीब्यूटर के कहने पर किया गया. बीबीसी से ख़ास बातचीत में सोहा ने कहा, "फ़िल्म के […]

इस साल सोहा अली ख़ान की फ़िल्म ‘जो भी करवालो’ रिलीज़ हुई जिसकी चर्चा सिर्फ़ एक वजह से हुई.

वो है, फ़िल्म के पोस्टर में सोहा बिकिनी पहने नज़र आईं. और ऐसा फ़िल्म के डिस्ट्रीब्यूटर के कहने पर किया गया.

बीबीसी से ख़ास बातचीत में सोहा ने कहा, "फ़िल्म के वितरक ने कहा कि बिकिनी से पोस्टर में ग्लैमर आएगा. फ़िल्म में मेरे बिकिनी वाले दृश्य को मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया."

लेकिन ये हथकंडा काम नहीं आया. लोगों ने शायद पोस्टर देखकर ही काम चला लिया, फ़िल्म नहीं चली.

‘मिस्टर जो भी करवालो’ फ़्लॉप हो गई.

भाई की हिदायत

सोहा अली ख़ान ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने भाई सैफ़ अली ख़ान की पिछली फ़िल्म ‘हमशक्ल्स’ अब तक नहीं देखी.

उन्होंने बताया, "मैंने ना वो फ़िल्म देखी है और ना ही देखूंगी. क्योंकि भाई ने कहा वो फ़िल्म मत देखना."

सैफ़ ख़ुद स्वीकार कर चुके हैं कि वो साजिद ख़ान के निर्देशन में बनी ‘हमशक्ल्स’ करके शर्मिंदा हैं.

तौबा तौबा

क्या भविष्य में सैफ़ के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फ़िल्म करेंगी.

इस पर सोहा बोलीं, "अगर मेरे लायक कोई फ़िल्म होगी तो भाई मुझे ज़रूर बताएंगे पर अभी तक कोई ऐसी फिल्म नहीं है."

सोहा इऩ दिनों फ़िल्म ‘चार फ़ुटिया’ के प्रचार में जुटी हैं.

और उन्होंने अब से तय कर लिया है कि वो बिकिनी जैसी चीज़ को नहीं बल्कि फ़िल्म को उसके कथानक के आधार पर प्रचारित करेंगी.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें