लंदन : स्कॉटलैंड काफी कम अंतर से ब्रिटेन से आजाद होते-होते रह जायेगा. दि टाइम्स और सन अखबार के लिए किये गये यूगव्स के अंतिम चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में गुरुवार को उक्त बातें सामने आयी हैं. सर्वेक्षण के मुताबिक, अविभाजित ब्रिटेन के समर्थक चार अंकों से मामूली बढ़त बनाये हुए हैं.
आजादी विरोधियों को 52 फीसदी वोट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है, जबकि आजादी समर्थकों को 48 फीसदी वोट हासिल होते दिखाया गया है. बहरहाल, यूगव्स के विश्लेषक भी दावे के साथ नहीं कह पा रहे कि ऊंट किस करवट बैठेगा.